राजपुर में 700 लोग क्वारेंटिन सेंटर से निकलें बाहर

राजपुर : कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर और घर पर रह रहे लोगों में से 700 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इन्हें किसी प्रकार का अब खतरा नहीं है. बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि 22 मार्च के बाद कुल 864 लोग आये हुए थे. जिन्हें क्वारेंटिन सेंटर अथवा […]

By Prabhat Khabar | April 8, 2020 4:00 AM

राजपुर : कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर और घर पर रह रहे लोगों में से 700 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इन्हें किसी प्रकार का अब खतरा नहीं है. बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि 22 मार्च के बाद कुल 864 लोग आये हुए थे. जिन्हें क्वारेंटिन सेंटर अथवा अपने घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दी गयी थी. इसमें से 700 लोग 14 दिनों के समय को पार कर लिया है. इन लोगों पर हमेशा मेडिकल टीम की तरफ से ध्यान रखा गया था. इन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी है. शेष 164 लोग बचे हैं, जिन्हें अब भी कर्मियों के द्वारा चक्षु ऐप के द्वारा निगरानी की जा रही है. इनलोगों में 28 महाराष्ट्र, 12 केरल, 5 कर्नाटक, 61 दिल्ली एवं शेष अन्य राज्यों से आये हुए हैं. इन पर निगरानी रखी जा रही है. इन्होंने अपील की कि अगर अब भी कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उन पर विशेष नजर रखी जाये. लोग प्रशासन की मदद करें. उन्हें समझा- बुझाकर क्वारेंटिन सेंटर पर रखें अथवा घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दें.

Next Article

Exit mobile version