बक्सर में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला, कारण जाकर आप हो जायेंगे हैरान

बक्सर में एक मां ने अपनी ही तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गाय घाट गांव की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला पुत्र नहीं होने के कारण अवसाद में रह रही थी और आखिरकार उसने परेशान होकर अपनी तीनों बेटियों की जान ले ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 1:37 PM

बक्सर. बक्सर में एक मां ने अपनी ही तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गाय घाट गांव की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला पुत्र नहीं होने के कारण अवसाद में रह रही थी और आखिरकार उसने परेशान होकर अपनी तीनों बेटियों की जान ले ली. मृत बच्चियों की उम्र 8 साल, 7 साल और 4 साल बतायी गयी है. आरोपी महिला को सुनील यादव की पत्नी बताया जा रहा है.

आरोपी महिला पिंकी देवी गिरफ्तार

शुक्रवार की सुबह जब लोगों को इस घटना की सूचना मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बात पुलिस तक भी पहुंची. मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी महिला पिंकी देवी पति सुनील यादव को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गला दबाकर उसी ने अपने तीन बेटियों की हत्या की है. जिनके नाम क्रमशः पूनम कुमारी 8 वर्ष, रोनी कुमारी 7 वर्ष, बबली कुमारी 4 वर्ष है. परिजनों ने बताया गुरुवार की रात परिवार में माहौल खुशनुमा था. घर में अंडा करी बना था. सभी लोगों ने उत्साह से भोजन किया और सोने चले गये. हालांकि इस दौरान महिला का पति उसके साथ नहीं था क्योंकि वह बाहर नौकरी करता है.

महिला ने जुल्म स्वीकार किया

घरवालों का कहना है कि रात में कब कैसे क्या हुआ किसी को पता नहीं चला. सुबह तीन बच्चों का शव देख सब स्तब्ध रह गये. हंगामा खड़ा हुआ तो महिला ने स्वीकार किया उसी ने इनका गला दबाया है. हालांकि पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या का कारण नहीं बताया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पिंकी को सिर्फ 3 बेटियां थी.

तानों से तंग आकर उठाया कदम 

उसकी गोतनी ने पिछने दिनों पुत्र को जन्म दिया है. पहले से भी उसको बेटा था. इसी को लेकर कुछ लोग उसे ताने दे रहे थे. नतीजतन डिप्रेशन में आकर उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. यह अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है. वैसे यह सवाल सबके मन में है कि एक मां ने नहीं समाज के तानों ने तीन बेटियों की जान ले ली.

Next Article

Exit mobile version