बक्सर के होटल भी बने क्वारंटीन सेंटर

जिला पदाधिकारी अमर समीर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बक्सर जिला के प्रमुख होटलों को क्वारंटीन सेंटर के रूप में रखे जाने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar | April 2, 2020 1:19 AM

बक्सर : जिला पदाधिकारी अमर समीर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बक्सर जिला के प्रमुख होटलों को क्वारंटीन सेंटर के रूप में रखे जाने का निर्देश दिया है. इसके लिए होटलों को चिह्नित किया गया है, जिनमें विश्वामित्र होटल, गोलंबर बक्सर, चौरसिया लॉज बक्सर, अम्बेसडर होटल बक्सर, अप्सरा होटल स्टेशन रोड बक्सर, बक्सर होटल बक्सर, गीतांजलि होटल बक्सर, रॉयल प्लाजा होटल बक्सर, लक्ष्मी लॉज बक्सर शामिल है.इन सभी होटलों व लॉजों में को-ऑर्डिनेटर की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

पहली प्राथमिकता में शामिल है विदेशों से आये लोगों की जांच

बक्सर : जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सड़कों पर पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए तैनात है. हर कोई लॉकडाउन का पालन भी कर रहा है. सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से संदिग्धों की जांच को लेकर भी अस्पताल प्रशासन पूरी तरह चौकस है. इस बीच जिले को 30 नये मेडिकल किट कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए प्राप्त हुए हैं. जिला प्रशासन विदेश से आये हुए लोगों की जांच को पहली प्राथमिकता में शामिल किया है. अब तक बक्सर जिला में क्वारंटाइन में रखे गये व्यक्तिओं की कुल संख्या 2016 है। 31 मार्च 2020 को कुल 564 व्यक्तियों ने जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version