भूमि विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत

बक्सर के धरौली गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने धरौली गांव के बड़क महतो की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar | August 10, 2020 9:39 AM

बक्सर. बगेन गोला थाने के धरौली गांव में रविवार की दोपहर भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने धरौली गांव के बड़क महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि, उनके पुत्र कमलेश महतो को गोली मारकर जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंचे डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने धरौली गांव के ही उमेश सिंह और राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि बड़क महतो का शैलेश सिंह के साथ जमीन विवाद चला आ रहा है. रविवार की दोपहर बड़क महतो अपने घर में बैठे थे. इसी बीच शैलेश सिंह और राजू सिंह आ धमके व गाली-गलौज व पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ने बड़क महतो को खींचकर अपने घर की तरफ ले गये और गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग आरोपित के घर पहुंचने लगे तो दोनों ने बड़क महतो को बधार में ले जाकर सीने में एक और गोली मार दी. परिवार वालों ने बचाने की कोशिश की तो मृतक के पुत्र कमलेश को भी गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत

बक्सर. नया भोजपुर में रविवार को जमीन विवाद में बूढ़ा यादव को सगे भाई ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों भाइयों के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार की रात दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. इसी बीच मुन्ना ने अपने भाई बूढ़ा यादव के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version