Bihar Election 2020: कड़ी निगरानी में होगी बक्सर के संवेदनशील बूथों पर वोटिंग, अनुमंडल के बैठक में चुनाव तैयारी की हुई समीक्षा…

बक्सर. बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 में प्रशासन की कड़ी निगरानी में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर वोटिंग करायी जायेगी. इन बूथों पर वोटरों की सुरक्षा व शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है. सोमवार को डुमरांव अनुमंडल के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के बीच संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करने की कवायद तेज कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar | September 15, 2020 8:23 AM

बक्सर. बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 में प्रशासन की कड़ी निगरानी में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर वोटिंग करायी जायेगी. इन बूथों पर वोटरों की सुरक्षा व शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है. सोमवार को डुमरांव अनुमंडल के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के बीच संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करने की कवायद तेज कर दी गयी है.

भारत निर्वाचन आयोग से निर्देशों के बाद अनुमंडल प्रशासन ने सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को ऐसे बूथों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ हरेंद्र राम ने की. बैठक में डीसीएलआर देवेंद्र प्रताप शाही, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार पटेल, एसडीपीओ केके सिंह सहित अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

बैठक के दौरान एसडीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि चुनाव से पूर्व अपने थाना क्षेत्रों के उपद्रवियों की पहचान कर उस पर धारा 107 की कार्रवाई करने में तत्परता लाये. इसके साथ ही फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ शराब तस्करी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया.

Also Read: Bihar Election 2020: बक्सर में महिला उम्मीदवारों ने दमखम के साथ पार्टियों को पहनाया है जीत का सेहरा…

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने और विधि व्यवस्था को लेकर जेल से छूटे अपराधियों तथा वैसे संदिग्ध लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करें ताकि आम मतदाता भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सकें.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version