विवाद में मारपीट, मां-भाई को पीटा

बक्सर : मुरार थाना क्षेत्र के नचाप गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है. घटना की सूचना देने के लिए जब पीड़ित ने मुरार थाना पहुंचा तो उसे वहां से भगा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2017 4:01 AM

बक्सर : मुरार थाना क्षेत्र के नचाप गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है. घटना की सूचना देने के लिए जब पीड़ित ने मुरार थाना पहुंचा तो उसे वहां से भगा दिया गया. जिसको लेकर सोमवार को पीड़ित परिवार न्याय के लिए बक्सर आरक्षी अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गये. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को श्रीभगवान यादव जोंहरी की पटवन के लिए सुरेश यादव के खलिहान से लीकेज

पाइप के द्वारा पानी ले जाया जा रहा था. पाइप से लीक हो रहे पानी से सुरेश ने मवेशी के चारे खराब होने की बात कह कर दूसरी तरफ से पाइप ले जाने को कहा. यह बात श्रीभगवान यादव को नागवार गुजरी और वह परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर पाइप हटाने की बजाय सुरेश यादव की पिटाई शुरू कर दिये. बीच बचाव के लिए आयी माता रीता देवी व भाई राम पुकार यादव को भी पिटाई कर दी गयी. माता रीता देवी को सिर में गहरी चोटें आयी है. वहीं सुरेश के सिर में चोट लगी है तथा भाई के पैर में चोटें आयी है. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया है. इसको लेकर सुरेश ने मामला दर्ज कराने के लिए मुरार थाना पहुंचा. जहां मामला लेने से थाना ने इनकार कर दिया. सुरेश ने बताया कि श्रीभगवान यादव व चार अन्य लोगों ने मिल कर हमें बुरी तरह पीटा.

Next Article

Exit mobile version