भोजपुरी संगीत का महाकुंभ गड़हा महोत्सव कल से
दो दिवसीय आयोजन में जुटेंगे देश भर के कलाकार, अभिनेता व गायक... सांसद और अभिनेता करेंगे महोत्सव का उद्घाटन बक्सर : बक्सर गंगा पार के भरौली में भोजपुरी-संगीत के महाकुंभ की तैयारी अब अंतिम चरण में है. इसमें पॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ गायक कलाकारों का जमावड़ा लगेगा. वहीं, भोजपुरी कला संस्कृति के प्रति […]
दो दिवसीय आयोजन में जुटेंगे देश भर के कलाकार, अभिनेता व गायक
सांसद और अभिनेता करेंगे महोत्सव का उद्घाटन
बक्सर : बक्सर गंगा पार के भरौली में भोजपुरी-संगीत के महाकुंभ की तैयारी अब अंतिम चरण में है. इसमें पॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ गायक कलाकारों का जमावड़ा लगेगा. वहीं, भोजपुरी कला संस्कृति के प्रति समर्पित कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. अखिल भारतीय भोजपुरी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्व हरिशंकर राय स्मृति में आयोजित विशाल गड़हा महोत्सव का आगाज 18 मार्च शुक्रवार से होगा.
इस बात की जानकारी विश्वामित्र होटल में बुधवार को कॉन्फ्रेंस कर संस्थान के समन्वयक सुशील राय ने दी. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे भोजपुरी सम्मेलन एवं लोक विधा के संगीत का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सांसद तथा अभिनेता मनोज तिवारी व कुणाल सिंह संयुक्त रूप से करेंगे, जिसमें लोकगायक कमलवास कुंवर, अरविंद अभियंता, विशाल गगन, जितेंद्र कुमार, विकास तिवारी, विकास सिंह अपनी सुरों का जलवा बिखरेंगे, वहीं अभिनेत्री गुंजन पंत व संगीता तिवारी के साथ कर्मा डांस का श्रोता भरपूर लुत्फ उठायेंगे.
19 मार्च को शनिवार की शाम छह बजे से सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का मंच उद्घाटन सहारा ग्रुप के सीइओ उपेंद्र राय, पूर्व मंत्री डॉ सुखदा पांडेय तथा पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय करेंगे. इस कार्यक्रम में अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, रवि किशन, राकेश मिश्रा, मोहन राठौर, अरविंद अकेला, आलोक कुमार, विजय लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, निर्गुण सम्राट मदन राय, अभिनेत्री ममता राउत, अभिनेत्री आम्रपाली, अभिनेत्री संगीता तिवारी, गायिका निशा, गायिका इशरतजहां, गायक सुशील राय समेत नामी-गिरामी कई कलाकार शिकरत करेंगे.
