खगड़िया में घूसखोर दारोगा को किया गया गिरफ्तार, केस से नाम हटाने के लिए रिश्वत लेने का ऑडियो हुआ था वायरल

Bihar news: खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच करायी गयी. प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2022 4:48 AM

खगड़िया: घूस लेने के आरोपित मोरकाही थाना के दारोगा शंकर पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दारोगा शंकर पोद्दार के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-7 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दारोगा को भागलपुर के विशेष अदालत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को घूस लेने का एक ऑडियो वायरल हुआ था.

ऑडियो वायरल होते ही एसपी अमितेश कुमार ने डीएसपी को जांच का आदेश दिया. डीएसपी मुख्यालय रंजीत कुमार सिंह की जांच रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. सदर इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने दारोगा शंकर पोद्दार के विरुद्ध भष्ट्राचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई.

क्या था मामला ?

मोरकाही थाना में पदस्थापित दारोगा शंकर पोद्दार की जेल में बंद कैदी अंजनी कुमार से मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो में दारोगा शंकर केस में बचाने के लिए रुपये मांग रहे हैं. दारोगा द्वारा केस डायरी में मदद करने की बात कही जा रही है. हालांकि यह बातचीत अभियुक्त अंजनी कुमार के जेल जाने से पूर्व का बताया जा रहा है.

Also Read: Railways: सहरसा से नई दिल्ली के बीच इस तारीख से दौड़ेगी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
डीएसपी के नेतृत्व में हुई जांच

एसपी के आदेश पर मुख्यालय डीएसपी रंजीत कुमार सिंह और सदर पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने मोरकाही थाना पहुंच कर वायरल ऑडियो की जानकारी ली. दारोगा शंकर पोद्दार से पूछताछ की गयी . प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया. दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया. सदर पुलिस इंस्पेक्टर के बयान पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-7 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. गिरफ्तार दारोगा जिले के परबत्ता के रहनेवाले हैं.

एक ऑडियो वायरल होने की सूचना मिली. वायरल ऑडियो की जांच करायी गयी. प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है- अमितेश कुमार, एसपी

Next Article

Exit mobile version