सख्ती के बाद भी लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोग

शेखपुरा : सरकार द्वारा सख्ती के साथ लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन की यहां धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस की लड़ाई के बाद सड़कों पर बाइक और कार का चलना थम गया है. बावजूद बड़ी […]

By Prabhat Khabar | April 16, 2020 1:28 AM

शेखपुरा : सरकार द्वारा सख्ती के साथ लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन की यहां धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस की लड़ाई के बाद सड़कों पर बाइक और कार का चलना थम गया है. बावजूद बड़ी संख्या में लोग बाजार क्षेत्र में पैदल ही कतार लगाकर आते-जाते देखे जा सकते हैं. कई लोग झुंड में चेहरे पर मास्क लगाये भी दिख रहे हैं. इन लोगों में सबसे ज्यादा भीड़ बैंकों से रुपये निकालने वालों की देखी जा रही है.

इसके अलावा बाजार से आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए भी बड़ी संख्या में लोग बाजारों में देखे जा रहे हैं. हालांकि पुलिस जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों पर मुस्तैद है. वहां से गुजरने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके बावजूद लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नगर क्षेत्र के वीआइपी रोड में बड़ी संख्या में लोगों को आराम से आते-जाते देखा जा रहा था. पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के चांदनी चौक के पास बैरिकेडिंग की गयी है. इसके अलावा कटरा चौक, पटेल चौक, स्टेशन रोड होते हुए गिरीहिंडा और बुधौली चौक पर भी पुलिस मुस्तैदी से लोगों से पूछताछ में लगी है.

बरबीघा थाना चौक पर चाय की दुकानों में जमावड़ा :लॉकडाउन लागू होने के बावजूद लोग बिना काम के सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को एसपी दयाशंकर ने दल बल के साथ बरबीघा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों एवं बाजारों में लॉकडाउन का सख्ती से निबटने के लिए लोगों को चेतावनी दी. इस दौरान पिटाई, उठक-बैठक भी करायी गयी. इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं. एसपी की कार्रवाई के अगले दिन बुधवार की सुबह बरबीघा थाना चौक-चौराहों पर चाय दुकान, सब्जी मंडी, फल दुकान एवं अन्य दुकानों में भीड़ देखी गयी. खासकर सुबह में चाय पीने वालों की भीड़ देखी गयी. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. एसपी दयाशंकर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. पुलिस ने सब्जी दुकानदारों, दवा विक्रेताओं, किराना दुकानों, फल दुकानों को सोशल डिस्टेंस में ही लोगों को सामान देने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद लोग नहीं मानेंगे तो लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतवानी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version