Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: NDA में रहेगी लोजपा या गठबंधन को कहेगी ‘अलविदा’, आज की बैठक में तय होगा अगला कदम

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 | Bihar Chunav 2020 | LJP Seat Sharing | NDA Chirag Paswan | LJP Chirag Paswan | ljp seat sharing | nda bihar seat sharing | बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए (National Democratic Alliance) में सीट बंटवारे पर कमोबेश फाइनल फैसला हो चुका है. लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक दोपहर 3 बजे होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2020 1:27 PM

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे पर कमोबेश फाइनल फैसला हो चुका है. अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. इन सबसे बीच रविवार को हाई प्रोफाइल मीटिंग का दौर चलेगा. एक तरफ दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6 बजे होनी है. इमसें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगें. दूसरी तरफ लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक दोपहर 3 बजे से होगी.

शनिवार की जगह लोजपा की बैठक आज

खास बात यह है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) संसदीय दल की बैठक शनिवार को होनी थी. लेकिन, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने के चलते बैठक को टाल दिया गया था. चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान की सेहत को लेकर चिंता जताई है. अब आज होने जा रही लोजपा की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक पर नजरें टिकी हुई हैं. इसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में यह फैसला भी हो सकता है कि लोजपा एनडीए में रहेगी या गठबंधन से बाहर चली जाएगी.


बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग 

लोजपा की बैठक के बाद बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होनी है. इसमें बिहार में जदयू के साथ दो दिनों के मंथन के बाद बीजपी केंद्रीय चुनाव समिति अहम फैसला लेगी. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आई है. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम और सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लग सकती है.

Next Article

Exit mobile version