बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ब्रेक शू से निकला धुंआ, मिनटों में खाली हो गई ट्रेन, टल गया बड़ा हादसा

दरभंगा से नई दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) में हायाघाट और थलवाड़ा स्टेशन के बीच शनिवार को धुंआ निकलने लगा. इसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 1, 2023 5:01 PM

बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) में हायाघाट और थलवाड़ा स्टेशन के बीच शनिवार को धुंआ निकलने लगा. यात्रियों ने बताया कि स्लीपर कोच एस-2 के नीचे ब्रेक शू में आग लगी थी. धुंआ उठने से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यात्रियों ने इसकी जानकारी ट्रेन के टीटीई को दी. इसके बाद, ट्रेन के ड्राइवर को सूचना दी गयी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. ट्रेन के रुकते ही लोग लोग अपना-अपना सामान लेकर मिनटों में ट्रेन से नीचे उतर गए. इसके कारण बड़ा हादसा टल गया.

15 मिनटों तक रूकी रही ट्रेन

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ब्रेक शू में आग लगने की घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनटों तक रोक दिया गया. इसके बाद मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंच गयी. रेलवे कर्मचारियों की मदद से सुरक्षा बलों ने जैसे-तैसे इंजन की तरफ से चौथी बोगी के नीचे से निकते धुआ को नियंत्रित किया. इसके कारण करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि, रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी. ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकला था. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version