बिहार पंचायत उपचुनाव टला, 11 जनवरी से नहीं होगा नामांकन, 2682 पदों पर होना है निर्वाचन
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज विभाग को पंचायत उप चुनाव कराने संबंधी अधिसूचना जारी करने की अनुशंसा नवंबर 2022 में ही कर दी गयी थी. लेकिन निर्धारित समय पर अधिसूचना जारी नहीं होने से अब 11 जनवरी से होने वाला नामांकन कार्य नहीं होगा
बिहार में पंचायत उप चुनाव का कार्यक्रम फिलहाल के लिए टल गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप चुनाव को लेकर सरकार के पास अनुशंसा भेजी गयी थी. पंचायती राज विभाग द्वारा चार जनवरी 2023 को इसकी अधिसूचना जारी करनी थी. लेकिन निर्धारित समय पर अधिसूचना जारी नहीं होने से अब 11 जनवरी से होने वाला नामांकन कार्य नहीं होगा. पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत उप चुनाव को लेकर 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जानी थी.
नवंबर 2022 में ही अधिसूचना जारी करने की हुई थी अनुशंसा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज विभाग को पंचायत उप चुनाव कराने संबंधी अधिसूचना जारी करने की अनुशंसा नवंबर 2022 में ही कर दी गयी थी. इसको लेकर 25 नवंबर 2022 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि निर्धारित की गयी थी. साथ ही मतदान कराने को लेकर चार जनवरी को अधिसूचना जारी करने की अनुशंसा की गयी थी.
2682 पदों पर होना था निर्वाचन
राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ करने का कार्यक्रम जारी किया गया था. आयोग ने पहली फरवरी 2023 को मतदान कराने की तिथि निर्धारित की थी. आयोग द्वारा जिलों से रिक्त पदों की जिलेवार सूची भी मंगा ली है. जिन रिक्त पदों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया था, उसमें जिला परिषद सदस्य के चार पद, पंचायत समिति सदस्य के 26 पद, ग्राम पंचायत मुखिया के 29 पद, ग्राम कचहरी के सरपंच का 35 पद, ग्राम पंचायत सदस्य का 266 पद और ग्राम कचहरी पंच के 2322 पदों यानी कुल 2682 रिक्त पदों के लिए प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जाना था. अधिसूचना जारी नहीं होने से पंचायत उप चुनाव में अब नये सिरे से कार्यक्रम जारी करना होगा. अब नए सिरे से कार्यक्रम जारी होने के बाद ही चुनाव हो पाएगा.