बिहार इन्वेस्टर समिट : अडानी, माइक्रोमैक्स मोंटे कार्लो समेत 100 निवेशक आज पटना में

बिहार इन्वेस्टर समिट में भाग लेने के लिए देश के जाने-माने औद्योगिक समूह मसलन अडानी समूह, माइक्रोमैक्स, डाॅलर समूह और मोंटे कार्लो सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित निवेशक गुरुवार को पटना आ रहे हैं. राज्य सरकार ने उनके रेड कार्पेट वेलकम की समूची तैयारियां कर ली हैं.

By Prabhat Khabar | September 29, 2022 7:28 AM

पटना. बिहार इन्वेस्टर समिट में भाग लेने के लिए देश के जाने-माने औद्योगिक समूह मसलन अडानी समूह, माइक्रोमैक्स, डाॅलर समूह और मोंटे कार्लो सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित निवेशक गुरुवार को पटना आ रहे हैं. राज्य सरकार ने उनके रेड कार्पेट वेलकम की समूची तैयारियां कर ली हैं. समिट मुख्यमंत्री कार्यालय संवाद में आयोजित की जायेगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे. समिट की अध्यक्षता उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे.

इन कंपनियों के प्रबंधक रहेंगे मौजूद

बिहार में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही इस समिट में आने वाले निवेशकों में अडानी लॉजिस्टिक ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालन पदाधिकारी विक्रम जयसिंघानी, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल मुख्य होंगे.

कई निवेशकों को आमंत्रित किया गया है

इसके अलावा डॉलर गारमेंट्स के प्रबंध निदेशक विनोद गुप्ता, मोंटे कार्लो ग्रुप के कार्यकारी निदेशक ऋष्रभ ओसवाल भी समिट में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इन सभी ग्रुपों ने बिहार में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा बिहार में की इथेनाॅल इकाई समूह भी मौजूद रहेंगे. इन्वेस्टर समिट में कपड़ा, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, इथेनॉल और लॉजिस्टिक्स से संबंधित निवेशकों को आमंत्रित किया गया है.

समिट के होंगे दो सत्र

जानकारी के मुताबिक समिट के दो सत्र होंगे. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले पहले प्रश्नोत्तर सत्र में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, उद्योग विभाग, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागों के अफसरों के साथ निवेशकों से चर्चा होगी. इस दौरान निवेशक नीतियों और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी हासिल करेंगे. शंकाओं का समाधान करेंगे.

दूसरा सत्र दोपहर 12.30 बजे से

दूसरा सत्र दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ सहित अन्य मंत्री और शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार ने हाल ही में बहुत सारी औद्योगिक पॉलिसी बनायी हैं.

Next Article

Exit mobile version