Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Chunav 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर अभी से चर्चा का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि राजद ने कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए 40 सीट ऑफर कर रही है. इस पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर जो भी खबरें सामने आई हैं वो बिल्कुल झूठ है.
Bihar Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए 40 सीट ऑफर कर रही है. जब इस बारे में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर से जवाब मांगा गया तो उन्होंने इस दावे को खारिज करते हुए अफवाह करार दिया है.
बंटवारे की जो खबरें आई हैं वो बिल्कुल झूठ: कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने गुरुवार को कहा कि सीट बंटवारे को लेकर जो भी खबरें सामने आई हैं, वो बिल्कुल झूठ है. सीट बंटवारे को लेकर अभी हमारी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सबकुछ तय होगा. कमेटी की बैठक में सबकी राय ली जाएगी. हमारा मकसद बिहार चुनाव को लेकर स्पष्ट है कि हमें एनडीए की सरकार को सत्ता से बेदखल करना है. बिहार में बदलाव लाने के लिए हम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे. बिहार को एक प्रगतिशील सरकार की सख्त जरूरत है. कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जल्द ही इसकी तस्वीर आप सभी के सामने होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हमारी विदेश नीति फ्लॉप
उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े सवाल पर कहा कि इस मामले में पार्टी आगे अध्ययन करेगी. कानूनी तौर पर आगे क्या कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग से कुछ चीजों की मांग की गई थी, जब वह मिल जाएंगी तो आगे विचार किया जाएगा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी विदेश नीति फ्लॉप है. दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ हमें समर्थन नहीं मिला है. भारत अलग-थलग पड़ गया है. उसे दूसरे देशों से समर्थन नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Patna: तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में भगदड़, शीशा टूटने से युवक गंभीर रूप से घायल
