Bihar Election 2020: लालू की पार्टी को बड़ा झटका, विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री JDU में शामिल, तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप

Bihar Assembly Election 2020, JDU Latest News: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. दूसरी तरफ राजद को मंगलवार को बड़ा झटका लगा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल हो गए. राजद विधायक मो. नेमतुल्लाह और पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 8:30 PM

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. दूसरी तरफ राजद को मंगलवार को बड़ा झटका लगा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल हो गए. राजद विधायक मो. नेमतुल्लाह और पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल कराया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों नेताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलने की बात भी कही.

राजद के दूसरे नेता भी कतार में – बशिष्ठ नारायण

इस दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया कि राजद के कई और नेता जदयू में आने को तैयार हैं. जल्द ही उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. राजद छोड़कर जदयू में आने के बाद दशई चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा तेजस्वी यादव में लालू प्रसाद का कोई गुण नहीं है. उन्हें ना तो राजद के नेताओं से और ना बिहार की जनता से मतलब है. उनसे मुलाकात तो दूर फोन पर बात नहीं होती. इस तरह के व्यवहार वाले नेता के साथ रहना संभव नहीं है.

‘कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं’

दशई चौधरी के मुताबिक उन्हें टिकट नहीं चाहिए. पार्टी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे. वहीं राजद विधायक मो. नेमतुल्लाह ने कहा कि अब राजद में समर्पित कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं रहा. वहां पर दलालों और गुंडों की पत्नी को टिकट दिया जाता है. बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कुछ लोग तरह-तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, इस चुनाव में विकास ही मुद्दा है. जनता ने नीतीश कुमार के काम को देखा है. राजद के अपहरण उद्योग को भी बिहार की जनता देख चुकी है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version