मुजफ्फरपुरः अपराधियों ने मनियारी में पैक्स अध्यक्ष के भतीजा व उसके चालक को मारी गोली, हालत गंभीर…

अपराधियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस सकरा व मनियारी के हाईवे किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है . जख्मी प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू ट्रांसपोर्टर है. वह पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार सिंह का भतीजा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 8, 2023 8:55 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित एनएच – 28 पर ट्राइडेंट स्कूल के समीप शनिवार को अपराधियों ने बाइक सवार दो लोगों को गोली मार जख्मी कर दिया. घायलों की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बनवारी निवासी शंभू सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू(45) व उनका चालक सोगारथ पासवान के पुत्र कृष्ण कुमार पासवान (48) के रूप में की गई है. गोली लगने के बाद दोनों घायल बाइक के साथ एनएच से गड्ढे में गिर गये. इस घटना को पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया है.

राहगीरों से घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों जख्मी को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. प्रवीण को पीठ और सीने में दो गोली लगी है. वहीं चालक कृष्ण कुमार पासवान को कमर में एक गोली लगी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से जख्मी की बाइक व दो खोखा बरामद की है. अपराधियों का सुराग लगाने के लिए सकरा व मनियारी के हाईवे किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है . जख्मी प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू ट्रांसपोर्टर है. वह पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार सिंह का भतीजा है.

अब तक की जांच में लूटपाट को लेकर गोलीबारी करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस हत्या के नियत से गोलीबारी किये जाने की बात कह रही है. बाकी अनुसंधान जारी है. जख्मी कृष्ण कुमार पासवान ने बताया शनिवार को वह अपने ग्रामीण प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू के साथ दिघरा से बाइक से घर सकरा लौट रहे थे. वह बाइक चला रहा था प्रवीण पीछे बैठे थे. ट्राइडेंट स्कूल के समीप पीछे से आये पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से गोलीबारी शुरू कर दी. दो गोली प्रवीण कुमार को लगी व एक गोली उसके कमर में लग गयी. गोली लगने के बाद वह बाइक लेकर गड्ढे में लुढ़क गये अपराधी सकरा की ओर फरार हो गये.

थानेदार हेमंत कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों को गोली मारी गयी है. दोनों को बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. एक जख्मी होश में है, उसने किसी भी अपराधी को पहचानने से इनकार कर दिया है. पुलिस पूर्व के विवाद, आपसी रंजिश समेत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजन व घायलों के बयान के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version