Bihar Breaking News : बिहार कैबिनेट ने जातिगत जनगणना पर लगाई मुहर, अपने खर्च से कराएगी बिहार सरकार

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2022 9:09 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बाढ़ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

पटना के बाढ़ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत. बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा. हादसे में एक युवक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल. घटना से नाराज लोगों ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास पर लगाया जाम.

भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने दिया इस्तीफा

भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यसमिति से दिया इस्तीफा. बगहा जिला समिति पर बेइज्जत और अनदेखी करने का आरोप लगाया है. पद्मश्री से सम्मानित हैं BJP विधायक भागीरथी देवी.

भाजपा विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने दिया इस्तीफा

पश्चिम चंपारण की रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने भाजपा के सभी पदों से इस्‍तीफा देने की घोषणा कर दी है.

तेजस्वी के बयान पर तारकिशोर प्रसाद का पलटवार

जातीय जनगणना को तेजस्वी ने बताया RJD की जीत. तेजस्वी के बयान पर तारकिशोर प्रसाद का पलटवार. 'यह किसी एक दल नहीं बिल्की सभी दलों की मांग थी'. 'इस पर आरजेडी का दावा करना बेकार का काम है'. 'इस बार रोहिंग्या और बंगलादेशी घुश्पैठ की गणना नहीं होगी'.

तारकिशोर प्रसाद ने गिनाई केंन्द्र सरकार की उपलब्धियां

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का बयान. पीएम के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बयान. तारकिशोर प्रसाद ने केंन्द्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां. 'गरिबों के लिए मोदी सरकार ने बेहतर काम किया है'. 'सभी घरों में बिजली के साथ सड़क का भी हुआ निर्माण'. 'बिहार में गंगा पर कई पुलों का भी हुआ निर्माण'.

इलाज के दौरान महिला कैदी की मौत

पटना- इलाज के दौरान महिला कैदी की मौत. कई दिनों से पीएमसीएच में महिला थी इलाजरत. शराब बंदी कानून के तहत की गई थी गिरफ्तार. बेउर जेल के अधीक्षक ने की मौत की पुष्टि.

मंत्री जीवेश मिश्रा ने की प्रेस वार्ता

सहरसा. मंत्री जीवेश मिश्रा ने की प्रेस वार्ता. पीएम के 8 साल के कार्यकाल पूरा होने पर की प्रेस वार्ता. जीवेश मिश्रा ने केंन्द्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां.

बेगूसराय में दबंगों का बढ़ा आतंक

बेगूसराय में दबंगों का बढ़ा आतंक. घर में घुसकर महिला समेत की कई लोगों की पिटाई. गंभीर हालत में सभी घायल अस्पताल में भर्ती. नावकोठी थाना क्षेत्र के राजकपुर गांव की घटना. घरवालों ने जेवरात छीनने का भी लगाया आरोप.

किशोरी पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला

बेगूसराय. किशोरी पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला. गंभीर रूप से जख्मी मासूम सदर अस्पताल में इलाजरत. बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा गांव की घटना

बिहार को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

बिहार को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट. उत्तर बिहार के जिलों में बारिश के आसार. तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना. दक्षिणी बिहार में उमस भरी रहेगी गर्मी.

बिहार कैबिनेट की आज होगी बैठक

पटना- बिहार कैबिनेट की आज होगी बैठक. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में होगी बैठक. मुख्य सचिवालय सभागार शाम 5 बजे होगी मीटिंग.

प्रेम कुमार मणि ने पार्टी से दिया इस्तीफा

RJD नेता प्रेम कुमार मणि ने पार्टी से दिया इस्तीफा. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को भेजा अपना इस्तीफा पार्टी पर लगाया माफिया को संरक्षण देने का आरोप

नवादा में खनन विभाग के इंस्पेक्टर पर हमला, बाल बाल बचे

नवादा- खनन विभाग के इंस्पेक्टर पर हमला. बालू माफियाओं ने अमित कुमार पर किया हमला. हमले में अधिकारी का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त. बाल-बाल बचे खनन अधिकारी अमित कुमार. मौके से नदी में लगी दो ट्रैक्टर को किया जब्त. नरहट खनवां का मामला

स्कार्पियों के चपेट में आने से वृद्ध की मौत

मधुबनी- स्कार्पियों के चपेट में आने से वृद्ध की मौत. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपर गांव की घटना.

धान व गेहूं खरीद में गड़बड़ी को लेकर होगी कार्रवाई

पटना- राज्यभर के 715 पैक्सों की आज होगी जांच. धान व गेहूं खरीद में गड़बड़ी को लेकर होगी कार्रवाई. सहकारिता विभाग ने जांच दल का किया है गठन. निरीक्षी पदाधिकारी किसानों से मिलकर लेंगें प्रतिक्रिया. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आई थी शिकायत.

कार से भारी मात्रा में बियर बरामद

गोपालगंज- कार से भारी मात्रा में बियर बरामद. मौके से पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार. यूपी से तस्करी के लिए लाई जा रही थी शराब. कुचायकोट के कोटनरवहा के पास की कार्रवाई.

पटना में 20 मिनट तक चक्कर लगाते रहे चार विमान

पटना में बुधवार की शाम पांच बजे आयी आंधी के कारण 20 मिनट तक पटना एयरपोर्ट पर हवाई परिचालन पूरी तरह बंद रहा. इस दौरान न तो विमानों की लैंडिंग हुई और न ही किसी विमान ने उड़ान भरा. आंधी के कारण चार विमान जो इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, वे आसमान में ही चक्कर लगाते रहे. यदि 10-15 मिनट और आंधी का असर रहता तो इनमें से दो विमानों को बनारस और रांची डायवर्ट होना पड़ता. लेकिन शाम पांच बजकर 20 मिनट के बाद बारी बारी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड हो गये.

पटना से एक मास्टरमाइंड संजय कुमार गिरफ्तार

पटना. बीपीएससी पेपर लीक मामले के एक मास्टरमाइंड संजय कुमार को इओयू की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की सुबह उसे शहर के मछुआ टोली में किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया. जांच में पता च है कि वह रैकेट के सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के साथ सेटिंग के कुछ मास्टरमाइंड लोगों में एक था. वह भी इस बार सेटिंग की बदौलत बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पास करने की जुगत में था. उसका परीक्षा केंद्र झंझारपुर में था. आठ मई को परीक्षा के दिन वह पिंटू यादव के साथ सुबह तीन बजे तक था. उसने कुछ परीक्षा केंद्रों पर वाट्स एप के जरिये प्रश्नपत्र भी भेजा था.

जेइइ -मेन : दूसरे चरण के लिए 30 जून तक आवेदन

पटना. एनटीए ने जेइइ- मेन, 2022 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनटीए ने बुधवार को जेइइ मेन के दूसरे चरण की परीक्षा तिथि भी जारी की. इसके लिए छात्र 30 जून की रात नौ बजे तक jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने पहले चरण के लिए आवेदन किया था, वे दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों चरणों के लिए पहले से आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

नीट-पीजी का रिजल्ट रिकॉर्ड 10 दिनों में घोषित

पटना. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने बुधवार को नीट पीजी-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. पहली बार नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी किया गया है. इस बार जेनरल व इडब्ल्यूएस का कट ऑफ (800 अंकों में) 275 गया है, जबकि एससी-एसटी व ओबीसी का कट ऑफ 245 रहा है. वहीं, यूआर पीडब्ल्यूडी का कट ऑफ स्कोर 260 रहा है. इसी स्कोर के आधार पर एमबीबीएस डॉक्टरों को अलग-अलग विभाग मेरिट के अनुसार से आवंटित होगा. इसके लिए काउंसेलिंग तिथि भी जल्द जारी कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version