स्टेट बैंक की खिड़की तोड़ बैंक में घुसे चोर

गाड़ी की आवाज सुन कर भाग निकले चोर मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस, प्राथमिकी कोइलवर : एसबीआइ की कोइलवर शाखा में बुधवार की रात चोर घुस गये. बैंक की खिड़की तोड़ कर चोर अंदर घुसे थे. लेकिन चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाये. ऐसा माना जा रहा है कि कोइलवर एसबीआइ के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 4:41 AM

गाड़ी की आवाज सुन कर भाग निकले चोर

मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस, प्राथमिकी
कोइलवर : एसबीआइ की कोइलवर शाखा में बुधवार की रात चोर घुस गये. बैंक की खिड़की तोड़ कर चोर अंदर घुसे थे. लेकिन चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाये. ऐसा माना जा रहा है कि कोइलवर एसबीआइ के आरा-पटना उच्च पथ से सटे होने के कारण चोर के मनसूबे पर पानी फिर गया. हाइवे पर गाड़ियों के लगातार आवागमन से चोर सशंकित होकर भाग निकले. सूत्रों की माने, तो जब चोर बैंक के अंदर घुसे थे उसी समय पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी गुजरी थी,
जिससे चोर डर गये और किसी सामान को हाथ लगाये वापस लौट गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह एसबीआइ की शाखा प्रबंधक करौलिन पुष्पा सिंह जब बैंक पहुंच रोजाना की तरह निरीक्षण कर रही थी, तो एक खिड़की के लोहे का रॉड टूटा हुआ देखा. जहां पास में ही लोहे का खंती गिरा हुआ था. बैंक की खिड़की का रॉड तोड़े जाने पर शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना कोइलवर थाना व एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय आरा को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच- पड़ताल में जुट गयी. बैंक का सीसीटीवी का फुटेज भी पुलिस ने देखा. इधर बैंक की खिड़की तोड़े जाने को लेकर शाखा प्रबंधक ने कोइलवर थाने में एक मामला दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version