निर्वाचन आयुक्त ने दिये कई निर्देश

निकाय चुनाव . राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा आरा : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया. नगर निकाय चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2017 4:20 AM

निकाय चुनाव . राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

आरा : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया. नगर निकाय चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर श्री चौहान ने सुरक्षा बलों की तैनाती, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं,
मतदान सामग्री की तैयारी, मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान दल का गठन एवं प्रशिक्षण, इवीएम की तैयारी तथा इवीएम से संबंधित सभी तरह के प्रशिक्षण, वज्र गृह, मतगणना की तैयारी, वाहन की उपलब्धता, निरोधात्मक कार्रवाई, विधि व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव एवं पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के साथ विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि समय पर सभी तैयारियां पूरी कर लें एवं किसी भी तरह की मतदाताओं व प्रत्याशियों द्वारा की गयी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें.
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कर लिया गया है पूरा : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त इनायत खान ने बताया कि भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इवीएम का रेंडमाइजेशन समाप्त करते हुए उसकी सिलिंग की जा रही है. सभी मतदान केंद्र पर उपस्कर, पेयजल, विद्युत, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था के साथ ही मतदान केंद्र स्थल पर मतदान केंद्र का नाम लिखने आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं मतदान दल का गठन कर लिया गया है
तथा मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 9 एवं 10 मई को तथा द्वितीय स्तर का प्रशिक्षण दिनांक 16 एवं 17 मई को दिया गया है. कुल 390 पीठासीन पदाधिकारी तथा 110 गस्ती दल दंडाधिकारी की आवश्यकता होगी. इनका प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया गया है. वहीं मतगणना केंद्रों की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है, जिसके लिए प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है. जबकि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701/248702 है.
मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की हो रही है तैयारी : जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को निर्भीक रूप से मतदान करने के लिए वातावरण उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास किये जा रहें हैं. साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने, किसी भी प्रत्याशी द्वारा लोभ -प्रलोभन से बचते हुए स्वच्छ मतदान करने
संबंधी जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं.
विदित हो कि जिले में नगर निकाय चुनाव में कुल 305234 मतदाताओं द्वारा 327 मतदान केंद्र पर मतदान किये जायेंगे. पुरुष मतदाताओं की संख्या 167338, महिला मतदाताओं की संख्या 137882 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 14 है. जिले में आरा नगर निगम में 45 वार्ड, नगर पंचायत, कोइलवर में 14 वार्ड, पीरो में 17 वार्ड, जगदीशपुर में 18 वार्ड, बिहियां में 14 वार्ड तथा नगर पंचायत शाहपुर में 11 वार्ड सहित कुल 119 वार्ड हैं. जिले में चुनाव लड़नेवाले अभ्यर्थियों की संख्या 703 है. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता सह निर्वाची पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर एवं पीरो, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी
उपस्थित थे.
कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी
जिले के सीमा क्षेत्र पर बरतें चौकसी
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिले के सीमा क्षेत्र पर विशेष चौकसी बरतें ताकि बाहर से किसी भी तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराये
. ताकि मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान करें. उन्होंने अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि शरारती तथा उपद्रवी तत्वों पर अंकुश लगाये, शराब के उपयोग तथा उसके आने -जाने पर भी शत- प्रतिशत अंकुश लगाये. वहीं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. धारा 107 तथा 116 के तहत संदेहास्पद लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिले की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version