धूमधाम से मनी कर्पूरी ठाकुर की जयंती

आरा : भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा मंच के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती भव्य रूप से भाजपा कार्यालय में मनायी गयी. अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष अरुण प्रसाद चंद्रवंशी ने की. संचालन जिला मंत्री रमेश पाल तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष हरेराम चंद्रवंशी ने किया. इस अवसर पर अरुण प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 3:44 AM

आरा : भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा मंच के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती भव्य रूप से भाजपा कार्यालय में मनायी गयी. अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष अरुण प्रसाद चंद्रवंशी ने की. संचालन जिला मंत्री रमेश पाल तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष हरेराम चंद्रवंशी ने किया. इस अवसर पर अरुण प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सहयोग से कई जन कल्याण के कार्यक्रम किये. उन्होंने पिछड़ा वर्ग से निकाल कर 85 जातियों को अतिपिछड़ा वर्ग का दर्जा दिया, जिनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी. इतना ही नहीं, उनके लिए 18 प्रतिशत आरक्षण भी सुनिश्चित किया गया.

सामाजिक समीकरण को संतुलित बनाये रखने के लिए उन्होंने महिलाओं एवं स्वर्ण गरीबों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की थी. कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित जयंती में भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस अवसर पर डॉ अमित कुमार सिंह, सुदर्शन प्रसाद, उजैन महतो, ऋतुराज, अनिल पांडेय, मोहन प्रसाद, अंकित सिन्हा, संजीत कुमार चंद्रवंशी, अफताब आलम, गणेश कुमार, सुधीर कुमार, अनिल चंद्रवंशी, शशि शेखर, राजेश कुमार तथा सुदर्शन चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version