जुड़े हाथ और बन गया मानव शृंखला का इतिहास

भोजपुर में ऐतिहासिक मानव शृंखला में उमड़ा जनसैलाब लोगों में दिखा उत्साह, छह लाख से अधिक लोग हुए शामिल जिले के प्रभारी मंत्री समेत तमाम विधायक व जनप्रतिनिधि हुए शामिल आरा : शराबबंदी अभियान को सशक्त बनाने के लिए आयोजित ऐतिहासिक मानव शृंखला में शनिवार को सड़क पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. प्रशासन के अनुमान से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2017 12:06 AM

भोजपुर में ऐतिहासिक मानव शृंखला में उमड़ा जनसैलाब

लोगों में दिखा उत्साह, छह लाख से अधिक लोग हुए शामिल
जिले के प्रभारी मंत्री समेत तमाम विधायक व जनप्रतिनिधि हुए शामिल
आरा : शराबबंदी अभियान को सशक्त बनाने के लिए आयोजित ऐतिहासिक मानव शृंखला में शनिवार को सड़क पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. प्रशासन के अनुमान से भी अधिक लोग मानव शृंखला में भागीदार बने. छह लाख से अधिक लोग भोजपुर में मानव शृंखला में शामिल हुए. हाथ-से- हाथ जुड़े और मानव शृंखला का इतिहास बन गया. जिले के स्टार्टिंग प्वाइंट से लेकर अंतिम छोर तक सड़क पर बस लोग ही दिखाई दे रहे थे. जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश सहित तमाम विधायक व जनप्रतिनिधि भी मानव शृंखला के गवाह बने. स्कूली बच्चों से लेकर शिक्षक, कर्मचारी, व्यवसायी व आमलोगों सहित समाज के हर वर्ग के लोग मानव शृंखला को यादगार बनाने के लिए हाथ-से- हाथ मिला रहे थे. सुबह 10 बजे से ही मानव शृंखला को लेकर लोगों का सड़क पर आना-
जाना शुरू हो गया. जिले में 314 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला तैयार की गयी थी, जो देखते ही बन रही थी. मानव शृंखला के समर्थन में जिले प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश के साथ जिले के प्रभारी सचिव सह जल संसाधन विभाग के प्रधानसचिव अरुण कुमार सिंह, एमएलसी राधाचरण साह, आरा विधायक अनवर आलम, संदेश विधायक अरुण यादव, पूर्व सासंद मीना सिंह, जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी क्षत्रनील सिंह, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव भाई ब्रह्मेश्वर सहित कई अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version