पाक की करतूत से आम व खास में दिख रहा आक्रोश

पीरो : उड़ी में हुए आतंकवादी हमले को लेकर क्षेत्र का हर आम व खास आक्रोशित नजर आ रहा है. चाहे कोई राजनीतिक या सामाजिक संगठन से जुड़े लोग हों या चाय-पान की दुकान चलानेवाला, हर कोई पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई का सीधा जवाब चाहता है. शहीद अशोक के गांव के युवक तो इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2016 5:38 AM

पीरो : उड़ी में हुए आतंकवादी हमले को लेकर क्षेत्र का हर आम व खास आक्रोशित नजर आ रहा है. चाहे कोई राजनीतिक या सामाजिक संगठन से जुड़े लोग हों या चाय-पान की दुकान चलानेवाला, हर कोई पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई का सीधा जवाब चाहता है. शहीद अशोक के गांव के युवक तो इस घटना से खासे उतावले हैं. सुशील सिंह कहते हैं कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाये. गांव के कुछ युवकों ने कहा कि सरकार एक बार उनको मौका दे,

तो वे पाकिस्तान की ईंट से ईंट से बजा देंगे. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि कागजी शेर के बजाय असली शेर बन कर दिखाएं प्रधानमंत्री. वहीं, पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि और कितने सैनिकों की बलि देगी सरकार. इधर, जितौरा बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले रामनाथ प्रसाद को भी इस घटना के बाद मोदी सरकार के रवैये पर काफी गुस्सा है. रामनाथ प्रसाद ने इस घटना पर कड़ा आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि पाकिस्तान में घुस कर मारे, अन्यथा सता छोड़ दे मोदी सरकार.

Next Article

Exit mobile version