शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण

आरा : नगर थाना क्षेत्र के मिल्की मुहल्लै में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर पीड़िता द्वारा थाना में एक मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि रानीसागर गांव निवासी मोहम्मद अरमान वर्तमान में आरा के मिल्की मुहल्ला में रह कर पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 1:58 AM

आरा : नगर थाना क्षेत्र के मिल्की मुहल्लै में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर पीड़िता द्वारा थाना में एक मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि रानीसागर गांव निवासी मोहम्मद अरमान वर्तमान में आरा के मिल्की मुहल्ला में रह कर पढ़ाई करता है.

जहां लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण कई दिनों से करते रहा है. शादी से इनकार करने के बाद पीड़िता द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़िता का मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में कराया गया.