अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग में हुआ तब्दील

आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव से अपहृत युवक को पुलिस ने अखगांव से बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का था.... अगिआंव गांव निवासी राम लखन महतो के पुत्र रितेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 4:06 AM

आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव से अपहृत युवक को पुलिस ने अखगांव से बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का था.

अगिआंव गांव निवासी राम लखन महतो के पुत्र रितेश कुमार से शादी करने की बात संदेश थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी दरोगा महतो द्वारा की जा रही थी. लड़के और लड़की द्वारा टेलीफोन से बातचीत हो रही थी, लेकिन लड़के के पिता अपने पुत्र रितेश की शादी कहीं और करना चाहते थे.

इसके बाद दोनों ने घर से भाग कर अखगांव मंदिर में शादी कर रहे थे कि इसी दौरान पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में लड़की के भाई अमरेंद्र कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.