गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम

बड़हरा : लौहरफरना एवं छपरापर के ग्रामीणों ने छपरापुर निवासी दिनकर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में आरा–बड़हरा पथ को घंटों जाम किया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.... जानकारी के अनुसार बड़हरा थाने के छपरापुर गांव निवासी दिनकर प्रसाद को पुलिस ने शनिवार की देर रात एक देशी कट्टा, तीन कारतूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 2:14 AM

बड़हरा : लौहरफरना एवं छपरापर के ग्रामीणों ने छपरापुर निवासी दिनकर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में आराबड़हरा पथ को घंटों जाम किया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

जानकारी के अनुसार बड़हरा थाने के छपरापुर गांव निवासी दिनकर प्रसाद को पुलिस ने शनिवार की देर रात एक देशी कट्टा, तीन कारतूस तथा डेढ़ किलो गांजे के साथ पकड़ा था. विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने घंटों जाम कर विरोध जताया.