आधार से लिंक नहीं तो रद्द होगा राशन कार्ड

पीरो : राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने में लापरवाही अब भारी पड़ सकती है. शनिवार को स्थानीय नगर भवन में आयोजित पीरो व चरपोखरी के डीलरों की बैठक में एसडीओ सुनील कुमार ने बाकी बचे सभी उपभोक्ताओं का राशन कार्ड निश्चित समय के अंदर आधार कार्ड से लिंक कराने का निर्देश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2018 4:52 AM

पीरो : राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने में लापरवाही अब भारी पड़ सकती है. शनिवार को स्थानीय नगर भवन में आयोजित पीरो व चरपोखरी के डीलरों की बैठक में एसडीओ सुनील कुमार ने बाकी बचे सभी उपभोक्ताओं का राशन कार्ड निश्चित समय के अंदर आधार कार्ड से लिंक कराने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में आने वाले समय में आधार से लिंक नहीं होने वाले राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

बैठक में एसडीओ ने सभी डीलरों को खाद्य सुरक्षा सूची को सामान्य सूची से मिलान करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के कार्य को अब तक लक्ष्य के 85 फीसदी से कम पूरा करने वाले डीलरों को कड़ी हिदायत देते हुए एक सप्ताह के अंदर सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर, बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पीरो वार्ड संख्या नौ के डीलर तलहा खान, खननी कला के डीलर दिनेश पांडेय,

कमला प्रसाद राय को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा खननी कला के पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ आवंटन बंद करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ सुशील कुमार के अलावा पीरो व चरपोखरी के दर्जनों डीलर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version