बिहार : भोजपुर में बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला, एक की मौत के बाद हंगामा, सड़क जाम

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में तेज रफ्तार के कहर ने तीन लोगों को कुचल दिया. घटना मंगलवार को सुबह कोईलवर में घटित हुई है, जहां तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2018 11:24 AM

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में तेज रफ्तार के कहर ने तीन लोगों को कुचल दिया. घटना मंगलवार को सुबह कोईलवर में घटित हुई है, जहां तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत की हालत गंभीर हो गयी और उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक मोहम्मद जाफर सुरंधा कॉलोनी कोईलवर के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले थे.

घटना से आक्रोशित लोगों ने गुस्से में नेशनल हाइवे 30 को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. वहीं पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाने की कोशिश में जुटी हुई है. गौर हो कि इससे पूर्व भी कोईलवर पुल के आस-पास कई दुर्घटनाएं हुई हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो स्थानीय पुलिस द्वारा ठीक से ट्रैफिक का संचालन नहीं किया जाता है और आये दिन ओवरटेक करने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जाम में फंसकर अब तक सैकड़ों मरीजों की जान जा चुकी है और सड़क दुर्घटना भी हुई है.

यह भी पढ़ें-
रेलवे टेंडर घोटाला : CBI ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी व तेजस्वी समेत 14 लोगों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

Next Article

Exit mobile version