शहीदों से भेदभाव उनका अपमान : तेजस्वी

शहीद के परिजनों को दी दो लाख की सहायता राशि पीरो : देश के लिए कुर्बान होनेवाले शहीदों के साथ मिलिटरी और पारा मिलिटरी के आधार पर भेदभाव उनका अपमान है. एक मजदूर पिता के लाल मोजाहिद ने अपने परिवार की परवाह न करते हुए देश के लिए अपनी जान दे दी. ऐसे सपूत के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2018 2:37 AM

शहीद के परिजनों को दी दो लाख की सहायता राशि

पीरो : देश के लिए कुर्बान होनेवाले शहीदों के साथ मिलिटरी और पारा मिलिटरी के आधार पर भेदभाव उनका अपमान है. एक मजदूर पिता के लाल मोजाहिद ने अपने परिवार की परवाह न करते हुए देश के लिए अपनी जान दे दी. ऐसे सपूत के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में हमारी पार्टी और पूरा देश खड़ा है. उक्त बातें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मो मोजाहिद के परिजनों से पीरो स्थित उनके घर पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहीं. तेजस्वी यादव ने घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी और दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की.
उन्होंने सरकार की ओर से पांच लाख की राशि दिये जाने को शहीद का अपमान बताते हुए कहा कि जब बिहार में उनकी सरकार थी तो रकटुटोला के शहीद अशोक सिंह को 11 लाख रुपये की राशि दी गयी थी. अब सरकार को शहीद के परिजनों को कम-से-कम 25 लाख की राशि दी जानी चाहिए. तेजस्वी ने अब तक क्षेत्रीय सांसद के शहीद के घर नहीं पहुंचने को शर्मनाक बताते हुए कहा कि देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटनेवाले अब कहां हैं. उन्होंने बिहार के मंत्री के शहीद को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान की भी निंदा करते हुए मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version