धुंध की चादर में लिपटा भोजपुर, घरों में कैद हुए लोग

परेशानी. विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में छाये रहे बादल, पारा पहुंचा 5.5 डिग्री धूप नहीं निकलने से जनजीवन बेहाल, अलाव के सहारे कट रही रात आरा : भोजपुरवासियों को फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. आज पूरे दिन आकाश में धुंध छाया रहा. न्यूनतम तापमान एक बार फिर से छह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 12, 2018 4:31 AM

परेशानी. विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में छाये रहे बादल, पारा पहुंचा 5.5 डिग्री

धूप नहीं निकलने से जनजीवन बेहाल, अलाव के सहारे कट रही रात
आरा : भोजपुरवासियों को फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. आज पूरे दिन आकाश में धुंध छाया रहा. न्यूनतम तापमान एक बार फिर से छह डिग्री से नीचे आ गया और गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे दिन धूप नहीं निकली, नतीजा लोग ठिठुरते रहे. सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे तापमान बना हुआ है. इस समय उत्तर-पश्चिम दिशा से चलनेवाली बर्फीली हवाओं के कारण पारे के गिरने का सिलसिला जारी है. नतीजतन ठंड का तेवर बरकरार है.
पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय: पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो गया है.
इसके कारण पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी शुरू हो गयी है, जिसके असर से भोजपुर सहित अन्य जिलों का मौसम बदल गया है. बर्फ गिरने के बाद उत्तर-पश्चिम दिशा से चलनेवाली बर्फीली हवाएं तापमान को और गिरा दिया है. इधर, आकाश में इस समय पुरवा व पछुआ हवा में टक्कर चल रही है, जिसके असर से एक बार फिर से कोहरे पड़ने के आसार पैदा हो गये हैं. बुधवार के मुकाबले 1.5 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.
बीते साल के मुकाबले आधा डिग्री कम है तापमान : गत वर्ष के मुकाबले गुरुवार को भोजपुर का न्यूनतम तापमान आधा डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. 11 जनवरी, 2017 को भोजपुर का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री था, जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं : इस समय धरती से पांच किलोमीटर ऊपर तक नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम हवाएं चल रही हैं. वहीं आकाश में ऊपर पुरवा हवा चल रही है. अधिकतम आर्द्रता 95 फीसदी तक पहुंच गयी है. इसी वजह से पूरे दिन मौसम में बादल छाये रहे.
घंटों लेट चलीं ट्रेनें, हलकान रहे यात्री: आरा. देश के विभिन्न हिस्सों से आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही थीं. दिल्ली व पंजाब से आनेवाली ट्रेनों का सबसे बुरा हाल था. मुगलसराय से आनेवाली 63264 मुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन करीब चार घंटे लेट हो गयी.
आनेवाले संभावित तापमान
दिन न्यूनतम अधिकतम
11 जनवरी 5.5 19
12 जनवरी 06 19
13 जनवरी 07 20
14 जनवरी 08 20
15 जनवरी 08 21
नोट: आंकड़ा डिग्री सेल्सियस में है.
ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
12394 डाउन संपूर्ण क्रांति
12332 डाउन हिमगिरि
13050 डाउन बनारस एक्सप्रेस
13119 अप सियालदह-दिल्ली
13257 अप जनसाधारण
15483 अप महानंदा
13258 डाउन जनसाधारण
15484 डाउन महानंदा

Next Article

Exit mobile version