मानव शृंखला को लेकर तैयारी हुई तेज

पीरो : दहेज व बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये अभियान के तहत अगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला निर्माण की तैयारी को लेकर सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक सहित अन्य कर्मी अभी से जुट गये हैं. बैठक की अध्यक्षता गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नूतन सिन्हा ने की. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2018 5:28 AM

पीरो : दहेज व बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये अभियान के तहत अगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला निर्माण की तैयारी को लेकर सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक सहित अन्य कर्मी अभी से जुट गये हैं. बैठक की अध्यक्षता गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नूतन सिन्हा ने की.

में आयोजित बैठक के दौरान प्रधानाध्यापकों को प्रस्तावित मानव शृंखला निर्माण को पूर्णतः सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया. इधर मानव शृंखला निर्माण कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक लोक प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी साक्षरता कर्मी घर घर जाकर बच्चों के अभिभावकों को दहेज व बाल विवाह विरोधी अभियान की जानकारी देगे और उन्हें प्रस्तावित मानव शृंखला निर्माण में सहयोग की अपील करेंगे. इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए दीवार लेखन,
विद्यालय की छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता, बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, लोक शिक्षा केंद्रों पर नवसाक्षरों का सम्मेलन ,पंचायतों में साइकिल रैली का आयोजन एवं 18 जनवरी को प्रखंड स्तर पर मोटरसाइकिल रैली निकाला जाएगा. यहां आयोजित बैठक में बीआरपी राजेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, मुख्तार आलम , कई सीआरसीसी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version