BAU Bhagalpur : कुलपति ने छात्र-छात्राओं को सफल होने के टिप्स बताये

बीएयू में बीपीएससी में बिहार कृषि सेवा अंतर्गत विभिन्न पदाें के लिए सफलता को लेकर साक्षात्कार की तैयारी व मार्गदर्शन को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:47 AM

बीएयू में बीपीएससी में बिहार कृषि सेवा अंतर्गत विभिन्न पदाें के लिए सफलता को लेकर साक्षात्कार की तैयारी व मार्गदर्शन को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कुलपति डाॅ डीआर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सफल होने की बधाई दी व साक्षात्कार में भी सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स भी दिये. कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रतियोगिता परीक्षा व मार्गदर्शन सेल के तत्वाधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डाॅ एके साहा, डाॅ आरपी शर्मा, डाॅ जेएन श्रीवास्तव, डाॅ एसएन राय, डॉ अंशुमन कोहली, अमित कुमार, डाॅ आरडी रंजन, डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ मीनू कुमारी, डाॅ सरोज कुमार यादव, डाॅ शंभु, डाॅ राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version