थर्मल स्क्रीनिंग में 102 तापमान आने से स्टेशन पर मची हड़कंप

चंडीगढ़ से भागलपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे एक मजदूर का थर्मल स्क्रीनिंग में शरीर का तापमान 102 आने पर हड़कंप मच गया. 52 वर्षीय प्रवासी नवगछिया के रंगरा प्रखंड स्थित जहांगीरपुर के रहनेवाले हैं.

By Prabhat Khabar | May 14, 2020 2:38 AM

भागलपुर : चंडीगढ़ से भागलपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे एक मजदूर का थर्मल स्क्रीनिंग में शरीर का तापमान 102 आने पर हड़कंप मच गया. 52 वर्षीय प्रवासी नवगछिया के रंगरा प्रखंड स्थित जहांगीरपुर के रहनेवाले हैं. वह चंडीगढ़ में मजदूरी करते थे. उन्हें स्पेशल एंबुलेंस बुलाकर जेएलएनएमसीएच भेजा गया. दरअसल, बुधवार दोपहर 3.32 बजे ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची. ट्रेन के रुकते ही सभी कोच में आवेदन फॉर्म भरा कर एक-एक प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. स्वास्थ्य कर्मी बारी-बारी से प्रवासियों की जांच कर रहे थे. इस बीच शाम 4.40 बजे एक प्रवासी काउंटर पर जांच कराने पहुंचा. जांच के क्रम में थर्मल स्क्रीनिंग में तापमान 102 आ गया. यह सुनकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया. सबने आसपास से दूरी बना ली. अधेड़ को पोर्टिकों में बैठने को कहा गया और फिर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version