कंटेनमेंट जोन में लगाये जायेंगे शिक्षक व एनसीसी कैडेट, बढ़ेगी सख्ती

कंटेनमेंट जोन में लगाये जायेंगे शिक्षक व एनसीसी कैडेट, बढ़ेगी सख्ती

By Prabhat Khabar | August 8, 2020 6:49 AM

भागलपुर: जिले के सभी कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्देश डीएम ने शुक्रवार को सभी एसडीओ व डीएसपी को दिया. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. चार अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देश पर डीएम ने उक्त कार्रवाई करने कहा है.

सभी कंटेनमेंट जोन से संलग्न क्षेत्रों में बफर जोन बना कर उसमें समुचित प्रतिबंध लगाते हुए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रभावी उपाय किये जाने हैं. इसके लिए कार्ययोजना बना कर क्रियान्वित करने कहा गया है. इस कार्य में शिक्षक, एनसीसी कैडेट और संबंधित कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें स्पष्ट जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में कोविड-19 के प्रसार को रोके जाने के लिए प्रतिबंध व उपायों के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े बैनर लगाये जायेंगे या फिर लाउडस्पीकर से इस संबंध में सूचना दी जायेगी. ड्रोन से भी निरीक्षण की व्यवस्था की जायेगी. सभी एसडीओ, एसडीपीओ को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर निर्देशों का अनुपालन कराने कहा गया है. इसकी दैनिक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश डीएम ने दिया है.

Next Article

Exit mobile version