सुबह छह से 1.30 बजे तक संचालित होंगे जिले के सरकारी स्कूल
दोपहर 12 बजे तक सामान्य कक्षाओं का होगा संचालन
BHAGALPUR_NEWS सरकारी स्कूलों में इस बार गर्मी की छुट्टी में एक माह तक मिशन दक्ष कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा था. घोषित गर्मी छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई तक विभिन्न विद्यालयों में सुबह आठ से 11 बजे तक मिशन दक्ष के बच्चों की कक्षाओं का आयोजन किया जाता था. बुधवार से गर्मी की छुट्टी समाप्त हो गयी है. गुरुवार से विभिन्न विद्यालयों का संचालन राज्यस्तरीय निर्देश के आधार पर होगा. शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि 16 मई से 30 जून तक सरकारी स्कूल सुबह 6:00 से दोपहर 1:30 तक संचालित होंगे. डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक सामान्य तरीके से कक्षाओं का संचालन होगा. सुबह 10:00 बजे से 10:30 तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिये जाएंगे. दोपहर 12:00 के बाद शिक्षा विभाग द्वारा कमजोर बच्चों के लिए चलाए जा रहे मिशन दक्ष कार्यक्रम का क्लास दोपहर 1.30 बजे तक किया जाएगा. विद्यालय निरीक्षण के क्रम में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश डीईओ ने सभी शिक्षकों को समय से स्कूल आने और समय से जाने का निर्देश दिया है. दो पालियों में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा. जिले में कुल ढाई सौ कर्मी और पदाधिकारियों को निरीक्षण कार्य के लिए नामित किया गया है. डीईओ ने सभी कर्मियों को निरीक्षण के क्रम में किसी भी प्रकार की कोताही न करने का सख्त निर्देश दिया है, अन्यथा वेतन कटौती करने की चेतावनी दी है. कहा कि शिक्षकों को काॅपियों की जांच, साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच, मासिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच के साथ ही पाठ टीका का निर्माण भी करना है. इसके साथ ही नामांकन सहित अन्य प्रशासनिक कार्य भी इस अवधि में किये जाएंगे. शिक्षक संगठन ने किया विरोध उक्त आदेश पर शिक्षक संगठन ने विरोध किया है. शिक्षक नेता राणा कुमार झा ने बताया कि पूर्व में स्कूलों का संचालन 6.30 बजे से 11.30 बजे तक किया जाता था. शिक्षा विभाग ने स्कूलों की व्यवस्था को हास्यास्प्द स्थिति में ला दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
