Bhagalpur News: बिहपुर-नारायणपुर की ग्रामीण सड़कों पर आवारा सांड मचा रहा आतंक

एक माह में दर्जनों लोगों पर सिंग से किया हमला, दो वृद्ध की हो चुकी है मौत कई लोग हैं इलाजरत

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:52 PM

= एक माह में दर्जनों लोगों पर सिंग से किया हमला, दो वृद्ध की हो चुकी है मौत कई लोग हैं इलाजरत= ग्रामीणों ने अनुमंडल व जिला प्रशासन से लगायी गुहार

प्रतिनिधि, बिहपुर

बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर इनदिनों आधा दर्जन आवारा सांड आतंक मचा रहा है. यह सड़कों पर बास करने व खूंटे में बंधे रहने वाले मवेशियों के बीच खड़ा रहता है. आने-जाने वाले राहगीरों, साइकिल व बाइक सवार के पीछे अचानक सरपट दौड़ लगाता है और अगले ही पल लोगों को अपने सींग पर उठा कर फेंक देता है. ऐसे दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों पर यह हमला कर चुका है. सूत्रों के अनुसार करीब आधा दर्जन बड़े सींग वाले खतरनाक सांड ग्रामीण सड़कों पर घूमते रहते हैं. ज्ञात हो कि कुख्यात सांड के हमले में पिछले एक माह के अंदर दो वृद्ध की मौत हो चुकी है. वहीं, डेढ़ दर्जन से अधिक जख्मी महिला-पुरुष व बच्चे इलाजरत हैं.

केस स्टडी-1

बीते 13 अप्रैल को नारायणपुर प्रखंड के नवटोलिया गांव में 14 नम्बर सड़क पर मवेशियों के बीच खड़े सांड ने अचानक हमला कर बिहपुर सहोरी निवासी भूमि सिंह को सींग पर उठा लिया और पटक दिया. जिससे भूमि सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे. नारायणपुर पीएचसी से उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

केस स्टडी-2

पिछले सप्ताह ही बिहपुर के जयरामपुर नन्हकार में कृष्णदेव चौधरी पर सांड ने हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई.

जख्मी का पटना में चल रहा इलाज

दो माह पूर्व ही जयरामपुर के संतोष सिंह पर हमला किया था, वे पटना में इलाजरत हैं. महीनों पटना में रहकर इलाज कराने के बाद किसी तरह उनकी जान बची है. नवटोलिया में एक नागा बाबा पर सांड ने हमला कर दिया था जिसमें उनके मलद्वार में गहरा जख्म हो गया था. कई माह तक इलाज के बाद उनकी जान बची.

सड़क पर डरे-सहमें रहते हैं राहगीर

क्षेत्र की सड़कों पर सांड का भय अब घर-घर में होने लगा है. लोगों में सांड का भय इतना अधिक हो गया है कि लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने देते हैं. आवारा सांड ग्रामीण सड़कों पर आतंक मचाया हुआ है. इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार से मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version