हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में रिक्तियां तैयारी करने का निर्देश

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में रिक्तियां फिर से तैयार हो रही हैं. इसे लेकर सभी स्कूल व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से 26 मई तक निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:37 PM

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में रिक्तियां फिर से तैयार हो रही हैं. इसे लेकर सभी स्कूल व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से 26 मई तक निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट मांगी गयी है. विषयवार सॉफ्टवेयर में रिक्तियों को डालने को तिथि निर्धारित की गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे लेकर डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया है. जिले के लिए 29 मई की तिथि निर्धारित है. डीइओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि निर्धारित तिथि तक प्रतिवेदन अप्राप्ति की स्थिति में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिम्मेदार माना जायेगा. उनके ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. सभी कक्षा के लिए अलग-अलग विषयवार शिक्षकों की सूची मांगी गयी है. बीइओ को निर्देश दिया गया है कि प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में संपूर्ण विवरण प्रखंड संसाधन केंद्र में कैंप के माध्यम से प्राप्त कर तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में फेल हुए स्टूडेंट्स बी-बॉस परीक्षा में हो सकते हैं शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2024 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में फेल हुए स्टूडेंट्स को एक बार फिर से मौका मिल सकता है. दरअसल, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) के बैनर तले आयोजित होने वाली जून प्रथम परीक्षा में वे शामिल हो सकते हैं. इसके लिए 31 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विभागीय आंकड़ा के अनुसार जिले में इस साल मैट्रिक में 1500 व इंटरमीडिएट में लगभग पांच हजार परीक्षार्थी फेल हुए हैं. वहीं, शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने डीइओ को अभियान चलाकर मैट्रिक व इंटर में फेल छात्रों को बी-बॉस की परीक्षा में आवेदन कराने का आदेश दिया है. डीइओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जिले के सभी बीइओ, एसआरपी, केआरपी, शिक्षा सेवक, एचएम को पत्र भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version