भागलपुर समेत इन जिले के लोगों का सफर होगा और भी सुगम, इस तारीख से चलने लगेंगी इतनी बसें

भागलपुर से बसों के परिचालन के लिए 9 रूट निर्धारित किया गया है. (Road transport corporation) इनमें दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधुबनी के लौकहा बाजार, त्रिवेणीगंज, पश्चिम बंगाल के सोनामुखी, सुपौल के जदिया, सीतामढ़ी एवं दरभंगा के लहेरियासराय शामिल है. बसें लोक निजी भागीदारी योजना अंतर्गत चलेगी.

By Prabhat Khabar | August 6, 2022 11:35 AM

भागलपुर: बिहार के विभिन्न शहरों को बस परिचालन से जोड़ने के लिए अंतर्क्षेत्रीय व अंतर्राज्यीय के विभिन्न मार्गों पर पथ परिवहन निगम ने 10 जोड़ी बसों को चलाने का निर्णय लिया है. बसों के परिचालन के लिए 09 रूट निर्धारित किया गया है. इनमें दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधुबनी के लौकहा बाजार, त्रिवेणीगंज, पश्चिम बंगाल के सोनामुखी, सुपौल के जदिया, सीतामढ़ी एवं दरभंगा के लहेरियासराय शामिल है. बसें लोक निजी भागीदारी योजना अंतर्गत चलेगी.

किराये पर लिया जाएगा बस

जानकारी के अनुसार पथ परिवहन निगम (Road transport corporation Bihar) लोक निजी भागीदारी योजना के तहत किराये पर बसों का परिचालन करेगा. इसके लिए प्राइवेट वाहन मालिकों के लिए आवेदन लिया जायेगा. निगम ने वाहन स्वामियों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की है.

इन रूटों पर चलेंगी बसें

  • भागलपुर से दरभंगा के लिए चार बस चलाने की योजना है. इससे दरभंगा जाने में आसानी होगी.

  • भागलपुर से मधुबनी के बीच दो बस चलाने की योजना है. भागलपुर में मधुबनी के काफी लोग रहते हैं.

  • भागलपुर से सहरसा के बीच दो बस चलाने की योजना.

  • भागलपुर से लौकहा के बीच दो बस चलाने की योजना. मधुबनी जिले के लौकहा बाजार से भागलपुर के लिए बस चलेगी.

  • भागलपुर से त्रिवेणीगंज के बीच दो बसों को चलाने की योजना है. सुपौल के त्रिवेणीगंज से बसें चलेगी.

  • भागलपुर से सोनामुखी के बीच दो बस चलाने की योजना. पश्चिम बंगाल के सोनामुखी से बस चलाने की मांग काफी दिनों से है.

  • भागलपुर से जदिया के बीच दो बस चलाने की योजना है. सुपौल जिले के जदिया से भागलपुर के बीच बस चलाने की योजना काफी पुरानी है.

  • भागलपुर से सीतामढ़ी के बीच दो बसों को चलाने की योजना है. बसों के चलने से भागलपुर-सीतामढ़ी आपस में जुड़ जायेगा.

  • भागलपुर से लहेरियासराय के बीच दो बस चलाने की योजना है. इससे भागलपुर से दरभंगा जिले के बीच आवागमन आसान हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version