Bihar Train News: पटना-भागलपुर इंटरसिटी का बदलेगा समय, किऊल जंक्शन पर ठहराव में बड़ा बदलाव, सफर होगा आसान

Bihar Train News: पटना से भागलपुर आने वाली इंटरसिटी का सफर अब बोझिल नहीं होगा.पटना से खुलने के समय में बदलाव किया जा रहा है जबकि किउल जंक्शन पर अब ये ट्रेन 50 मिनट तक खड़ी नहीं रहेगी.

By Prabhat Khabar | March 28, 2022 8:49 AM

Bihar Train News: पटना से भागलपुर आने के क्रम में 13402 इंटरसिटी (patna bhagalpur intercity) किऊल जंक्शन पर 50 मिनट रुकती है, इससे यात्रियों को ट्रेन में बैठे रहना पड़ता है और यात्रा बोझिल लगती है. यात्रियों को इस परेशानी से जल्द छुटकारा मिलेगी. पूर्व मध्य रेल ने डाउन मार्ग में इंटरसिटी के समय बदलाव पर मंथन करना शुरू कर दिया है. संभावना है कि इंटरसिटी अप्रैल से पटना जंक्शन से शाम 4.30 की जगह पांच बजे भागलपुर के लिए चलेगी.

किऊल से भागलपुर के बीच समय में कोई बदलाव नहीं

किऊल से भागलपुर के बीच समय में कोई बदलाव नहीं होगा. किउल जंक्‍शन पर इंटरसिटी करीब 50 मिनट तक नहीं रुकेगी. दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी का लखीसराय और किऊल स्टेशन के बीच का रनिंग समय 54 मिनट है, जबकि दोनों स्टेशनों की दूरी एक किमी है.

किउल में 50 मिनट अब नहीं रहेगी खड़ी

ट्रेन को लखीसराय से किऊल स्टेशन पहुंचने में चार से पांच मिनट ही लगता है, जबकि यह ट्रेन लखीसराय शाम 6.42 बजे खुल जाती है. इंटरसिटी का वर्तमान में किऊल जंक्शन से चलने का समय शाम 7.38 बजे निर्धारित है, यह ट्रेन डाउन मार्ग में हर दिन पौने सात बजे तक पहुंच जाती है और लगभग 50 मिनट खड़ी रहती है.

Also Read: Bihar Train News: बिहार होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट
हरी झंडी मिली, तो अभयपुर में रुकेगी न्यू फरक्का

जमालपुर-किऊल रेल सेक्शन के अभयपुर स्टेशन पर जल्द ही ट्रेन संख्या 14003/04 मालदा-नयी दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव होगा. रेलवे बोर्ड में ट्रेन ठहराव की फाइल आगे बढ़ गयी है. जल्द ही ठहराव मिलने की उम्मीद है. ट्रेन का ठहराव मिलने से अभयपुर के अलावा कजरा और धरहरा के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इस स्टेशन पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया था, बाद में ठहराव हटा लिया. ठहराव हटने के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version