सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए मनायी गयी महावीर स्वामी की जयंती

ठाकुरगंज : सोमवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनायी गयी. सकल जैन समाज द्वारा जीयो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म के नारों को जन-जन तक पहुंचाने वाले भगवान महावीर स्वामी की जयंती इस बार मंदिरों की जगह घर पर रहकर मनायी गयी. सभी कार्यक्रम समाज के लोगों […]

By Prabhat Khabar | April 10, 2020 1:56 AM

ठाकुरगंज : सोमवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनायी गयी. सकल जैन समाज द्वारा जीयो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म के नारों को जन-जन तक पहुंचाने वाले भगवान महावीर स्वामी की जयंती इस बार मंदिरों की जगह घर पर रहकर मनायी गयी. सभी कार्यक्रम समाज के लोगों ने अपने घरो में आयोजित किया. जैन समाज के सदस्य मोहन जैन, राजेश जैन, मुकेश जैन, सर्वेश जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते महावीर जयंती का कार्यक्रम सड़कों पर नहीं घरों-घरों में होगा, जिसके बाद महावीर जयंती पर जैन समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घरों में ही विशेष पूजा-अर्चना की. वहीं लोगों ने कोरोना से मुक्ति की कामना की़ जिसके बाद इस बार महावीर जयंती थोड़े नायाब तरीके से हुई.

लोग अपने घरों के बाहर या छतो, बालकोनी में सुबह 8 बजे खड़े होकर घंटी बजाई , इस दौरान लोगो को जयघोष कर लोगो को अवगत कराया की कि आज जियो और जीने दो का नारा देने वाले और अहिंसा परमो धर्म का उपदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती है. पुनः शाम को घरों की छतों पर 6 बजे से खड़े होकर के जैन धर्मावलबियों ने आरती गायी. बताते चलें ठाकुरगंज में हर साल महावीर जयंती के मौके पर रथ यात्रा निकाली जाती थी. इस बार लॉक डाउन के चलते रथयात्रा आयोजन स्थगित कर दिया गया. श्रद्धालुओं ने सुबह घर की छत, आंगन और बालकनी में थाली और घंटी बजाकर प्रभु महावीर के जन्म की खुशियां मनायी. इसके बाद घर में परिवार के सदस्यों ने साथ बैठकर पूजन की और कोरोना वैश्विक महामारी के दूर होने और विश्वशांति की कामना की गई.

Next Article

Exit mobile version