Bhagalpur: बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे अपराधी, पुलिस ने छापेमारी कर तीन को दबोचा, महिला भी शामिल

भागलपुर के नवगछिया में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करके अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 8:18 PM

भागलपुर: नवगछिया – इस्माइलपुर के कमलाकुंड गांव में पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को एक देशी, बंदूक, दो देशी रायफल और छह जिंदा कारतूस के साथ एक महिला सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में इस्माइलपुर के फुलकिया गांव के रूपेश कुमार और कमलाकुंड के चानो यादव उर्फ चंदू यादव की पत्नी कुमकुम देवी है.

जघन्य वारदात को अंजाम देने की मंशा से एकत्रित हुए

जानकारी मिली है कि रूपेश यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह नवगछिया थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए तुलसीपुर निवासी बाले यादव हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी है. मामले की बाबत नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता में बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कमलाकुंड गांव में अपराधियों का एक दल किसी जघन्य वारदात को अंजाम देने की मंशा से एकत्रित हुए हैं.

गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने बनाई टीम

नवगछिया एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में परवत्ता, नवगछिया, गोपालपुर और इस्माइलपुर थानों के पुलिस कर्मियों को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया और इस टीम को छापेमारी के लिये रवाना किया गया.

Bhagalpur: बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे अपराधी, पुलिस ने छापेमारी कर तीन को दबोचा, महिला भी शामिल 4
Also Read: Bihar News: रेलवे का कबाड़ बेचकर करोड़पति बना इंजीनियर, घोटाले के खुलासे से लोग दंग, संपत्ति जब्त पुलिस का वाहन देखते ही अपराधियों के दल में भगदड़ मची

पुलिस का वाहन देखते ही अपराधियों के दल में भगदड़ मच गई और अपराधी भागने लगे लेकिन मौके से ही पुलिस ने एक अपराधी रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब अपराधियों के ठिकाने की तलाशी ली गई तो पुलिस ने मौके से ही आपत्तिजनक हथियारों को बरामद किया.

इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज-  नवगछिया एसपी

नवगछिया के एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले के संदर्भ में इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छापेमारी अभियान में नेतृत्वकर्ता एसडीपीओ दिलीप कुमार, इस्माइलपुर थाना के अध्यक्ष श्रीकांत राम, विकास कुमार, आदर्श थाना नवगछिया के राजेश राम, आशुतोष कुमार, राजेश रंजन कुमार, परबत्ता थाना के विनोद कुमार, मुकुंद मुरारी, गोपालपुर थाने के मुलायम प्रसाद यादव बसंत कुमार के साथ जी आर यू टीम, परवत्ता थाना, इस्माइलपुर थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

Bhagalpur: बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे अपराधी, पुलिस ने छापेमारी कर तीन को दबोचा, महिला भी शामिल 5
पंचायत चुनाव में उपद्रव की मंशा भी संभव- एसपी

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को डराने धमकाने या उपद्रव करने की योजना बना रहे थे, अभी तक उपरोक्त बात की पुष्टि नहीं हो पायी है लेकिन इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. एसपी ने कहा कि निश्चित रूप से अपराधियों की मंशा ठीक नहीं थी लेकिन पुलिस ने अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया है. मामले में और भी अपराधी शामिल हैं, जिसे चिन्हित किया जा रहा है.

Bhagalpur: बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे अपराधी, पुलिस ने छापेमारी कर तीन को दबोचा, महिला भी शामिल 6
आम लोगों से सूचना देने की अपील

नवगछिया के एसपी ने कहा कि पुलिस मुस्तैद है, किसी अपराधी की अब चलने वाली नहीं है. एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास शराब, अवैध हथियार या अन्य जरायम धंधे की कोई भी सूचना हो तो पुलिस के साथ अवश्य शेयर करें.

(नवगछिया, भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version