Bhagalpur News.लाइव वीडियो में दिखा, मनीषा ने चार बार गले में फंदा डालकर निकाला और पांचवीं बार झूल गयी
मनीषा की खुदकुशी का लाइव वीडियो.
– एक घंटे का लाइव वीडियो है पुलिस के पास, मौत से पहले उधेड़बुन में थी मनीषा
इशाकचक थाना क्षेत्र के व्यायामशाला मोहल्ले के पास रहने वाली मनीषा खुदकुशी करने के वक्त दुविधा में थी. आत्महत्या के क्रम में उसने चार बार अपने गले में फंदा डाल कर खोल लिया, पांचवीं बार फंदा से झूल गयी. पुलिस द्वारा जब्त किये गये मृतिका मनीषा के मोबाइल में पुलिस में एक घंटे का वीडियो मिला है. मालूम हो कि मायके वालों को मनीषा की हत्या कर दिये जाने की आशंका जातायी थी, वीडियो देखने के बाद उन्हें विश्वास हो गया कि उसकी मौत में ससुरालवाले का हाथ नहीं था. हां, इतना जरूर है कि मनीषा अपने ससुराल में और खास कर अपने पति से खुश नहीं थी. उसने दो पन्ने के सुसाइड नोट में स्पष्ट लिखा था कि उसे पति से वो प्यार नहीं मिला, जिसकी उसे उम्मीद थी. मालूम हो कि आठ सितंबर को मनीषा की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में था.लाइव हैंगिंग देख पुलिसवाले भी हैरत में
मनीषा द्वारा बनायी गयी एक घंटे की लाइव हैंगिंग की वीडियो को देख कर पुलिस वाले भी आश्चर्यचकित थे. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि मनीषा काफी दुखी थी. वह उधेड़बुन में भी थी. उसने चार बार गले में फंदा डाला और खोल भी लिया. फंदा डालते ही उसका मन बदल जा रहा था और वह फंदा खोल कर कुछ देर रूक जाती थी और सोचने लगती थी. पांचवीं बार वह पूरी तरह से कठोर हो चुकी थी और ज्यादा समय नहीं लगाते हुए फंदे से झूल गयी. महज 15 से 20 सेकंड के अंदर उसका शरीर शांत पड़ गया था. मालूम हो कि एक साड़ी के टुकड़े से मनीषा ने फंदा लगाया था. इशाकचक पुलिस को मृतका का दो मोबाइल मिला था. जिसमें से एक मोबाइल में यह वीडियो मिला है.
क्यों हुआ था परिजनों को शक
जिस कमरे में मनीषा ने खुदकुशी की, उस कमरे में कोई भी बेड नहीं था. इस कारण जब मनीषा के पति और ससुराल वाले इस घटना से अवगत हुए तो उनलोगों ने आनन – फानन में मनीषा की बॉडी को फंदे से उतार कर दूसरे कमरे में लिटा दिया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जब घटना की सूचना पर मनीषा के मायके वाले और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव दूसरे कमरे में था. इसी कारण सिर्फ मनीषा के मायके वाले ही नहीं बल्कि इशाकचक पुलिस को भी मनीषा की मौत को ले कर संदेह था. मनीषा अपने पीछे आठ वर्ष की पुत्री और तीन वर्ष का पुत्र को छोड़ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फंदे से लटकने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
