भागलपुर में नेशनल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से अमीन की मौत, बाइक से घर लौटने के दौरान देर रात हुआ हादसा

भागलपुर: रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग चौक के पास रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को एक अज्ञात ट्रक के धक्के से बिहपुर के हरियौ निवासी अमीन आशीष कुमार की मौत हो गयी है. आशीष कुमार पूर्णियां में अमीन का काम करता था. रविवार को देर रात वह अपने मोटर साइकिल से घर जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2021 12:14 PM

भागलपुर: रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग चौक के पास रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को एक अज्ञात ट्रक के धक्के से बिहपुर के हरियौ निवासी अमीन आशीष कुमार की मौत हो गयी है. आशीष कुमार पूर्णियां में अमीन का काम करता था. रविवार को देर रात वह अपने मोटर साइकिल से घर जा रहा था.

घटना की सूचना के मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आशीष के शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. सोमवार को दोपहर बाद तक आशीष का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बात सामने आ रही है कि आशीष के पास एक लाख रुपये नगद और 35,000 रुपये का एक मोबाइल और सोने का एक चेन भी था. लेकिन घटना के बाद न मृतक आशीष के पास कुछ भी नहीं था. उसके वॉलेट से महज दो रुपया मिला है.

थानाध्यक्ष माहताब खान ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से मृतक के शव के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. लेकिन शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि घटना के क्रम में शव सड़क पर काफी दूर तक घसीटते हुए गया है और एक – दो अन्य बड़े वाहनों के चक्के के नीचे आ गया है. परिजन कह रहे हैं तो पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के तुरंत बाद मौके पर कौन कौन लोग पहुंचे थे.

आशीष की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. आशीष के चचेरे भाई रंजीत ने बताया कि आशीष की शादी महज दो वर्ष पहले नवगछिया के सिंधियां मकंदपुर गांव में हुई थी. शादी के बाद आशीष को दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. इधर रंगरा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जबकि पुलिस अज्ञात ट्रक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version