खुलेआम बिक रही थी शराब, ग्रामीणों ने पकड़ा

खुलेआम बिक रही थी शराब, ग्रामीणों ने पकड़ा

By Prabhat Khabar | August 10, 2020 7:02 AM

नाथनगर. मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के रामपुर साह टोले में ग्रामीणों ने शराब कारोबारी के घर से शराब बरामद किया. लोगों ने कारोबारी के घर से शराब की बोतल जब्त कर उसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहा है. रविवार शाम खुलेआम शराब बेच रहे दिलीप चौधरी के घरवालों व समाज के कुछ लोगों में शराब बेचने को लेकर नोकझोंक शुरू हो गयी. कारोबारी के कई बोतल देशी शराब पर ग्रामीणों की नजर पड़ गयी, तो लोगों ने शराब खुलेआम बेचने का विरोध किया. ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को झोले में देशी शराब खरीद कर ले जाते रंगेहाथ पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि साह टोला के दिलीप चौधरी खुलेआम देशी शराब बेचता है. विरोध करने पर एससी/ एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देता है. बिहार में संपूर्ण शराब बंदी के बावजूद रामपुर के साह टोला व पासी टोला में कारोबारी शराब धड़ल्ले से बेच रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो सामूहिक पिटीशन व वीडियो क्लिप लेकर एसएसपी के पास जायेंगे. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर शराब बिक्री की बात सामने आयी है. सत्यता की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version