Bihar News: भागलपुर में थाने के चालक समेत 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, नशीले पदार्थ के सेवन की आशंका

भागलपुर में बीते दो दिनों के अंदर कुल 5 लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. मौत के कारण को लेकर भी चर्चा तेज है और यह आशंका जताई जा रही है कि नशीले पदार्थ के सेवन की वजह से ये मौतें हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 4:13 PM

भागलपुर जिला के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विगत दो दिनों के भीतर कुल पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की आशंका जताई जा रही है. विभिन्न क्षेत्रों में हो रही चर्चा के अनुसार एक ही तरह के नशीले पदार्थ के सेवन की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इन संदिग्ध मौतों को लेकर यह भी बताया जा रहा है की मामला संज्ञान में आने के बाद परिजनों ने प्रशासन से मामले को छिपाने के उद्देश्य से कुछ लोगों के शव का दाह संस्कार भी करा चुके हैं. तेजी से भागलपुर में फैल रही इस बात की जांच को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने मामले की जांच को एडीएम और एसडीएम को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल भेजा है.

Bihar news: भागलपुर में थाने के चालक समेत 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, नशीले पदार्थ के सेवन की आशंका 3

बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक साजोर थाना पुलिस की जीप का निजी चालक अविनाश भी है. जिसको लेकर सुबह से ही थानाध्यक्ष एसआई महाश्वेता सिन्हा मायागंज अस्पताल का चक्कर लगा रही हैं. वही सबौर, अलीगंज और जिच्छो के रहने वाले अन्य लोगों का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया गया था. जिनमे से से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

Bihar news: भागलपुर में थाने के चालक समेत 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, नशीले पदार्थ के सेवन की आशंका 4
Also Read: भागलपुर विस्फोट मामले की जांच अब तीन एजेंसियों की रिपोर्ट पर टिकी, जानें मौत के कारण कब होंगे स्पष्ट

सामने आये इन मामलों में दो लोगों की आंख की रौशनी जाने की भी आशंका जताई जा रही है. रविवार सुबह से ही इस चर्चा ने तूल पकड़ लिया कि मरने वालों और बीमार सभी।लोगों को पहले पेट दर्द शुरू हुआ और फिर उल्टियां होने लगी. देखते ही देखते उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उनमें से पांच की मौत हो गई.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version