घोघा सड़क हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू

घोघा सड़क हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:43 PM

घोघा पहुंच सिटी एसपी व कहलगांव एसडीपीओ ने करीब एक घंटे तक की जांच, विभिन्न बिंदुओं पर तैयार की जा रही रिपोर्ट 29 अप्रैल 2024 को घोघा में हुए सड़क हादसे में छह बारातियों की मौत मामले में उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गयी है. इसके अलावा एनएच 80 पर ओवरलोडिंग सहित इंट्री पासिंग के मामले में भी जांच शुरू की गयी है. बता दें कि उक्त मामलों की जांच को लेकर सिटी एसपी और कहलगांव डीएसपी जांच करने के लिए बुधवार को घोघा थाना पहुंचे थे. घोघा थाना में करीब एक घंटे की गयी जांच के बाद अधिकारी वहां से निकल गये. हालांकि, इस दौरान उक्त अधिकारियों ने सड़क हादसे के घटनास्थल का निरीक्षण नहीं किया. बताया जा रहा है कि जब तक अधिकारी थाना में रहे थाना के पदाधिकारियों व कर्मियों को थानाध्यक्ष के चेंबर से बाहर ही रखा गया. थाना के दस्तावेजों का अवलोकन किया गया. साथ ही उक्त मामले में रजिस्टर्ड एफआइआर और मामले में अबतक की गयी जांच की भी समीक्षा की गयी. थाना के द्वारा ओवरलोडिंग और अवैध खनन के विरुद्ध की गयी कार्रवाई और ऐसे मामलों में दर्ज प्राथमिकी और मामले में की गयी जांच की भी समीक्षा की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में चल रही उच्चस्तरीय जांच को लेकर पटना से ही निर्देशित किया गया है. मामले में जिला स्तर पर जांच रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version