bhagalpur news. खराब उपकरणों की वजह से वार्डों में कचरा उठाना चुनौतीपूर्ण
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 में सफाई कार्य जर्जर संसाधनों के भरोसे चल रहा है, जिससे कचरा उठाने में बड़ी मुश्किलें आ रही है.
पार्षद संध्या गुप्ता ने मेयर और नगर आयुक्त को इस समस्या से अवगत कराते हुए सवाल उठाया कि वार्ड 41 में कचरा कैसे उठेगा जब तक पर्याप्त और कार्यशील सफाई संसाधन उपलब्ध नहीं कराये जायेंगे. उन्होंने दो टोटो, चार ठेला और आटो टिपर की मरम्मत कर तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है. बता दें कि बैठक में इस पर सहमति बनी थी कि जितने भी जर्जर वाहन है, उसकी सूची तैयार कर संबंधित सर्विस सेंटर से संपर्क किया जायेगा. इससे भी आगे बढ़कर बात हुई थी कि लोकल सर्विस सेंटर को सूचिबद्ध कर वहां इसकी मरम्मत करायी जायेगी, लेकिन यह अभी तक कागज पर ही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
