bhagalpur news. इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 – ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीबद्ध करने के लिये विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है

By ATUL KUMAR | September 22, 2025 1:28 AM

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीबद्ध करने के लिये विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. सभी विद्यार्थी अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म वेबसाइट के माध्यम से भर सकेंगे. समिति के अनुसार फॉर्म पांच अक्तूबर तक विद्यालय प्रधान द्वारा भरा जाएगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान तीन अक्तूबर तक करना अनिवार्य होगा. सूचीबद्ध विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र भी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. समिति ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को निर्देश दिया है कि वह वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म का फॉर्मेट एवं मूल सूचीकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है