विद्यालय से घर लौट रही सातवीं कक्षा की छात्रा को सर्पदंश

बापू उवि दयालपुर की सातवीं कक्षा की एक छात्रा को विद्यालय से घर लौटने के क्रम में किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया.

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 12:08 AM

बिहपुर. प्रखंड अंतर्गत बापू उवि दयालपुर की सातवीं कक्षा की एक छात्रा को सोमवार को करीब 11 बजे विद्यालय से घर लौटने के क्रम में किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया. घरवालों ने गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है. झंडापुर नवटोलिया गांव के निवास यादव की पुत्री मुस्कान कुमारी उर्फ ऋचा 12 को विद्यालय से घर लौटने के क्रम में रास्ते में आम लीची बगीचा के समीप किसी विषैले सर्प ने दाएं पैर के घुटना के पास डंस लिया. घटना के वक्त मुस्कान विद्यालय से अकेली पैदल घर जा रही थी. सर्पदंश से जख्मी बच्ची किसी तरह भाग कर घर पहुंची और घरवालों को जानकारी दी. आनन-फानन में घरवाले उसे बिहपुर सीएचसी लेकर गये, जहां डॉक्टर ने अविलंब इलाज शुरू किया, जिससे बच्ची की जान बची. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. मुस्कान के पिता निवास यादव राजमिस्त्री हैं. मुस्कान उर्फ ऋचा दो भाई व तीन बहनों में बड़ी है. बिहपुर सीएचसी प्रभारी मुरारी पोद्दार ने कहा कि किसी को सांप के काटने के बाद सीधे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचना है, जिससे सही समय पर मरीज का उपचार हो सके. नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र नारायणपुर के प्रभात कुमार ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में पीड़ित ने 25 हजार नकद, सोना-चांदी के जेवर, साड़ी कपड़ा सहित अन्य सामान चोरी होने की बात कही है. जानकारी भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने दी. गोपालपुर अभिया के सूरज मंडल व पूरण मंडल दोनों पिता स्व राजेन्द्र मंडल को तेलिहारी डिमाहा के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर ले गये. प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल सूरज ने बताया कि अपने खेत से बकरी को भगाने पर तेलिहारी डिमाहा के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया.मारपीट करने वालों का पता हमलोग पता लगा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर से थाना को सूचना भेजी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version