Chhath Puja 2021: छठ महापर्व का अनुष्ठान आज से शुरू, सुलतानगंज में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Chhath Puja 2021: देवघर, कटोरिया, बेलहर, संग्रामपुर, बांका, अमरपुर, शंभुगंज, लक्खीसराय, मुंगेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से गंगा स्नान को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु वाहन से सुलतानगंज पहुंचे थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर अजगैवीनाथ गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात की गयी है.

By Prabhat Khabar | November 8, 2021 11:32 AM

Chhath Puja 2021: सुलतानगंज. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर लगातार तीसरे दिन रविवार को गंगा स्नान करने वाले की भीड़ उमड़ पड़ी. पिछले सारे रिकार्ड टूट गये, लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान किया. देवघर, कटोरिया, बेलहर, संग्रामपुर, बांका, अमरपुर, शंभुगंज, लक्खीसराय, मुंगेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से गंगा स्नान को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु वाहन से सुलतानगंज पहुंचे थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर अजगैवीनाथ गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात की गयी है.

जाम की समस्या को लेकर सीओ शंभु शरण शरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष लाल बहादुर निगरानी कर रहे थे. गंगा तट पर छठ व्रती व श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गंगा जल लेकर अपने घर रवाना हुए. महापर्व छठ का महानुष्ठान आज से शुरू हो जायेगा. पर्व को लेकर बाजार में कई अस्थायी दुकानें खुल गयी. नारियल, सूप व पूजा सामग्री की लोगों ने खरीदारी की. लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर नहाय-खाय सोमवार को है. रविवार को बाजार में 70 से 80 रुपये किलो कद्दू की बिक्री हुई. नारियल 80 से 90 रुपये जोड़ा बिका. सूप 160 से 180 रुपये जोड़ा बिका.

कई मुस्लिम भाई बेच रहे छठ का सामान : मुस्लिम समुदाय के कई लोग पूजन सामग्री बेचने के लिए दीपावली के बाद ही मांसाहार तो दूर, बेचना भी छोड़ देते हैं. मो चांद, मो सरवर, मो टुन्नू, मो लल्लू, मो मुन्ना, मो महमूद, मो कल्लू आदि छठ पर्व को लेकर कई वस्तुएं पूरी शुद्धता से बेच रहे हैं.

छठ घाट पर रहेगी बेहतर व्यवस्था,सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : गंगा घाट पर छठ पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्था रहेगी. सारी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. गंगा घाट पर बांस बैरिकेडिंग, सीढ़ीनुमा ढलान व रोशनी, सफाई की व्यापक व्यवस्था नप के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार व सभापति नीलम देवी की निगरानी में की जा रही है. इस बार घाट पर नियंत्रण कक्ष, रोशनी, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सारी सुविधा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि गंगा घाट पर बांस बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है. नौका, गोताखोर, मेडिकल टीम सहित लाइट व सफाई की बेहतर व्यवस्था रहेगी.

Also Read: Chhath Nahai Khai 2021: नहाय खाय आज, भागलपुर में सुबह से गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़‍

नगर परिषद छठ घाट निर्माण में तेजी से जुटा : नगर परिषद छठ के लिए मुख्य घाटों पर तेजी से बेहतर तैयारी व व्यवस्था को लेकर जुट गया है. सभापति नीलम देवी ने कहा कि जेसीबी से घाट का समतलीकरण किया जा रहा है.

अकबरनगर नपं ने करायी छठ घाट की सफाई : अकबरनगर नगर पंचायत क्षेत्र के सभी घाटों का सफाई रविवार को करायी गयी. नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि सभी मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष सफाई का इंतजाम कर दिया गया है. जिन घाटों पर दलदल की स्थिति है. वहां विशेष इंतजाम किया जा रहा है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version