तिलकामांझी व कोतवाली क्षेत्र से बाइक चोरी,केस दर्ज

तिलकामांझी व कोतवाली क्षेत्र से बाइक चोरी, केस दर्ज

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:53 PM

कंपनीबाग मोहल्ला के रहनेवाले संजय कुमार गुरुवार को सब्जी खरीदने के लिए सूजागंज स्थित गिरधारी साह हटिया आये थे. जहां से उनकी बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड गेट के पास खड़ी एक बाइक बुधवार को चोरी हो गयी. बाइक मालिक चंपानगर निवासी मो निजामउद्दीन ने इस बाबत तिलकामांझी थाना में लिखित आवेदन दिया था. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. जेठ और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप भागलपुर. बांका जिला के शंभूगंज स्थित अराजी निवासी माला देवी शुक्रवार को डीआइजी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने अपने जेठ और उसके बेटे पर उनके साथ पति की गैरहाजिरी में मारपीट और प्रताड़ित करने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने शंभूगंज थाना, डीएसपी और एसपी के पास भी शिकायत की थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद वह डीआइजी के पास पहुंची थी. शराब के नशे में मां-बहन को पीटने वाला गिरफ्तार भागलपुर. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारुफचक स्थित जुल्मी चौक निवासी तनु यादव को देर रात डायल 112 की टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. शराब के नशे में वह अपने मां और बहन को पीट रहा था. इसके बाद परिवार के लोगों ने ही इसकी शिकायत डायल 112 से की थी. थाना ले जाने के बाद उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. शुक्रवार को पुलिस ने तनु यादव को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. आइ ट्रिपल सी के कैमरे व केबल को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत भागलपुर. आइ ट्रिपल सी के आकाश कुमार ने विगत 12 मई को बबरगंज थाना में आवेदन देकर केबल और कैमरों को क्षतिग्रस्त किये जाने की शिकायत की थी. उन्होंने उक्त कैमरों व केबल की मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के कर्मियों के विरुद्ध शिकायत की थी कि सामान के नुकसान की शिकायत किये जाने के बाद एजेंसी से उन्हें उल्टा धमकाया गया. हालांकि इस संबंध में अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version